नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बारे में यूजर्स का दावा है कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भाजपा का झंडा फहराया गया। विश्वास टीम की पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ। वायरल वीडियो पाकिस्तान नहीं, बल्कि भारत के कश्मीर का है। वायरल वीडियो अनंतनाग से भाजपा उम्मीदवार सोफी यूसुफ के नामांकन के दौरान का है। ओरिजनल वीडियो मार्च 2019 का है।
फेसबुक ग्रुप सुविचार जो आपका जीवन बदल देंगे पर Rathod Bhadresh Jpsons नाम के एक यूजर ने वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया, ”भाजपा की पाकिस्तान मे पहली शाखा खुल चुकी है । भारत मे तो अक्सर ग़द्दार भारतीय पाकिस्तानी झंडे लहराते रहे है पर आज तबियत ख़ुश हो गई ये दृश्य देखकर।
यह पोस्ट 17 सितंबर को किया गया था। इसे अब तक 3200 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। इस पर 145 कमेंट हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को ध्यान से सुनने पर हमें एक नाम बार-बार सुनाई दिया। वीडियो में सोफी शाह नाम के एक शख्स का बार-बार नाम लिया जा रहा था। इसके अलावा वीडियो में मौजूद लोगों के बोलने का लहजा कश्मीर के लोगों जैसा था।
इसलिए हमने InVID टूल के Twitter Search ऑप्शन पर जाकर #BJP, #Kashmir #Sofi जैसे कीवर्ड डालकर सर्च किया। आखिरकार हमें इकरा बशीर नाम की एक महिला के ट्विटर हैंडल @iam_iqrabashir पर वायरल वीडियो मिल गया। 30 मार्च 2019 को अपलोड किए गए इस वीडियो से हमें पता चला कि वायरल वीडियो अनंतनाग में भाजपा के किसी उम्मीदवार की रैली का है।
इसके बाद हमने गूगल सर्च में अनंतनाग ‘भाजपा लोकसभा उम्मीदवार’ टाइप करके सर्च किया। इससे हमें पता चला कि भाजपा ने अनंतनाग से सोफी यूसुफ को मैदान में उतारा है। यह कन्फर्म होने के बाद विश्वास टीम ने सोफी यूसुफ के फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल को खंगालना शुरू किया। सोफी यूसुफ के ट्विटर हैंडल @sofi_yousuf पर हमें आखिरकार 30 मार्च 2019 को अपलोड किया गया वीडियो मिल ही गया। यहां से हमें पता चला कि जिस वीडियो को पाकिस्तान का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह भाजपा उम्मीदवार सोफी यूसुफ के नामांकन के दौरान का है।
इसके बाद विश्वास न्यूज ने सोफी यूसुफ से संपर्क किया। उन्होंने बताया, ”वायरल वीडियो उनके नामांकन के दौरान का ही है।” फिलहाल सोफी जम्मू व कश्मीर के बीजेपी उपाध्यक्ष हैं। 2015 में वे बीजेपी के पहले कश्मीरी एमएलसी बने थे।
अंत में हमने उस शख्स के प्रोफाइल की सोशल स्कैनिंग की, जो कश्मीर के वीडियो को पाकिस्तान के नाम पर वायरल कर रहा है। फेसबुक यूजर Rathod Bhadresh Jpsons की वॉल हमें एक खास पार्टी से जुड़ी ही पोस्ट मिली।
निष्कर्ष : विश्वास टीम की पड़ताल में पता चला कि जिस वीडियो को पाकिस्तान का बता कर वायरल किया जा रहा है, वह कश्मीर के अनंतनाग का वीडियो है। वीडियो भाजपा उम्मीदवार सोफी यूसुफ के नामांकन के दौरान का है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।