विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। गुजरात के चूली जैन मंदिर के वीडियो को अयोध्या के श्री राम मंदिर के नाम से वायरल किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया में एक मंदिर का वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे अयोध्या का राम मंदिर समझकर फेसबुक से लेकर व्हाट्सएप तक पर वायरल कर रहे हैं। हमारी जांच में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई। दरअसल वायरल वीडियो गुजरात के चूली जैन मंदिर का है। इसका अयोध्या से कोई संबंध नहीं है।
फेसबुक यूजर विजया कुमार पिल्लई ने 30 जून को एक वीडियो को अपलोड किया। साथ में दावा किया कि यह अयोध्या के श्रीराम मंदिर से जुड़ा वीडियो है। अंग्रेजी में दावा कुछ यूं था : ‘Exterior sculpture planned at Sri Ram temple, Ayodhya.’
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले अयोध्या के राम मंदिर के नाम से वायरल वीडियो को ध्यान से देखा। वीडियो देखकर ही हमें अंदाजा हो गया कि इसके साथ किया गया दावा फर्जी है। सच्चाई की तह तक जाने के लिए हमने InVID टूल का इस्तेमाल किया। वायरल वीडियो को इस टूल में अपलोड करके कई स्क्रीनशॉट निकाले। फिर इन्हें अलग-अलग रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च करना शुरू किया। हमें 25 जून को यूट्यूब पर अपलोड ओरिजनल वीडियो मिला। यहां इस वीडियो को चूली जैन टेंपल बताया गया।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने यूट्यूब पर चूली जैन टेंपल से जुड़े और वीडियो खोजना शुरू किया। हमें ऐसे कई वीडियो मिले, जिसका वास्तुशास्त्र वायरल वीडियो जैसा ही था। यह आप नीचे देख सकते हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो के बारे में और अधिक जानने के लिए गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत नेमा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो चूली जैन टेंपल का है। यह मंदिर काफी फेमस है।
अब हमें यह जानना था कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का काम कहां तक पहुंचा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्विटर हैंडल पर हमें 31 मई 2021 का एक ट्वीट मिला। इसमें चार तस्वीरों को पोस्ट करते हुए नींव के बारे में जानकारी दी गई। मतलब अभी वहां नींव का काम चल रहा है।
पड़ताल में अंत में हमने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला कि फेसबुक यूजर विजया कुमार पिल्लई दक्षिण भारत में रहते हैं। उनके पेज को आठ सौ से ज्यादा लोग लाइक करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। गुजरात के चूली जैन मंदिर के वीडियो को अयोध्या के श्री राम मंदिर के नाम से वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।