विश्वास न्यूज की पड़ताल में तमंचा लेकर घूम रही युवती के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत निकला। युवती ना ही शिक्षिका और ना ही मुस्लिम समुदाय से है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी शहर में हाल ही में पुलिस ने एक युवती को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। महिला पुलिस द्वारा कैमरे के सामने ली गई तलाशी में युवती की कमर में तमंचा बरामद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया। इसी वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि युवती शिक्षिका थी और मुस्लिम समुदाय से थी। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। युवती ना ही शिक्षिका और ना ही मुस्लिम समुदाय से है।
फेसबुक यूजर योगी आदित्यनाथ का चेला ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “UP : मैनपुरी में जींस में तमंचा लगाकर घूम रही एक मुस्लिम शिक्षिका को पुलिस ने दबोचा है।”
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आकाईव वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 13 अप्रैल 2022 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार, मैनपुरी जनपद में फिरोजाबाद की युवती तमंचा लेकर जेल तिराहे पर चाट खा रही थी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। युवती को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। युवती शिक्षिका नहीं है और ना ही मुस्लिम समुदाय से है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने मैनपुरी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ा एक ट्वीट 13 अप्रैल 2022 को पोस्ट मिला। मैनपुरी पुलिस ने एक ट्विटर यूजर को रिप्लाई करते हुए लिखा है, “उक्त प्रकरण में जांच उपरांत ज्ञात हुआ कि तमंचा के साथ पकड़ी गई महिला शिक्षिका नही है। तमंचा कहां से लेकर आयी थी,किस प्रयोजन के लिए लायी थी इस संबंध में थाना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर जांच की जा रही है।”
पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए हमने दैनिक जागरण के मैनपुरी के ब्यूरो चीफ दिलीप शर्मा की मदद से कोतवाली थाना प्रभारी अनिल सिंह से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। लड़की ना ही शिक्षिका और ना ही मुस्लिम समुदाय से है। युवती 12वीं तक पढ़ी है और उसका नाम करिश्मा यादव है। युवती ने बताया है कि वो नई आबादी फुलवारी थाना दक्षिण फिरोजाबाद की निवासी है। युवती के मुताबिक, उसकी मां ने पिता की हत्या करने के बाद खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। माता-पिता की मौत के बाद वह काफी संपत्ति की मालकिन हो गई है। इसलिए उसकी जान को खतरा है, जिसकी वजह से वह अपने साथ तमंचा रखती है।
पड़ताल के अंत में पोस्ट को वायरल करने वाले यूजर की जांच की गई। यूजर की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि फेसबुक पर यूजर के एक हजार से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद है। यूजर महाराष्ट्र के मुंबई शहर का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में तमंचा लेकर घूम रही युवती के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत निकला। युवती ना ही शिक्षिका और ना ही मुस्लिम समुदाय से है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।