X
X

Fact Check: भाजपा नेता विभ्राट चंद कौशिक का वीडियो केशव प्रसाद मौर्य के नाम से हुआ वायरल

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में दावे को गलत पाया है। वीडियो में नजर आ रहे शख्स केशव प्रसाद मौर्य नहीं, बल्कि भाजपा नेता विभ्राट चंद कौशिक हैं। जिसे अब गलत दावे के साथ सोशल मीडिया यूजर्स शेयर कर रहे हैं।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सीएम योगी एक शख्स से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इस समय नहीं, चलिए बैठिए। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को अपमानित कर मंच से भगा दिया। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। वीडियो में नजर आ रहे शख्स केशव प्रसाद मौर्य नहीं, बल्कि भाजपा नेता विभ्राट चंद कौशिक हैं।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर Hum Honge Kamyab ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ये इज़्ज़त है केशव प्रसाद मौर्या (उप्र के डिप्टी CM ) की ढोंगी बाबा के आगे। वायरल पोस्टक के कंटेंट को यहां ज्योंक का त्यों लिखा गया है। पोस्टा के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखें। ट्विटर पर भी इस दावे को यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं।

https://twitter.com/sujitsingh__/status/1465978510313345026

पड़ताल –

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक खबर The Lucknow Express की वेबसाइट पर एक दिसंबर 2021 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो में नजर आ रहे शख्स भाजपा नेता विभ्राट चंद कौशिक हैं।

पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट Hindustan Live नामक एक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, सीएम योगी की नाराजगी झेलने वाले शख्स राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष भाजपा नेता विभ्राट चंद कौशिक थे।

https://www.youtube.com/watch?v=VOlVXLmJnyU&t=118s

अधिक जानकारी के लिए हमने भाजपा नेता विभ्राट चंद कौशिक से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। वीडियो में केशव प्रसाद मौर्य नहीं, बल्कि मैं हूं। मैं मुख्यमंत्री जी से एक गुजारिश करने के लिए गया था, लेकिन उन्होंने मुझे से कहा कि अभी नहीं बाद में इस बारे में बातचीत होगी, जाकर बैठ जाओ। जिसे लोगों सोशल मीडिया पर गलत तरीके से शेयर कर रहे हैं। मुझे सीएम योगी जी ने फटकार नहीं लगाई है। लोग मुख्यमंत्री जी की छवि खबरा करने की कोशिश कर रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य जी कार्यक्रम में मौजूद ही नहीं थे।
पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि फेसबुक यूजर Hum Honge Kamyab के पेज को 3 लाख से अधिक लोगों ने फॉलो किया हुआ है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में दावे को गलत पाया है। वीडियो में नजर आ रहे शख्स केशव प्रसाद मौर्य नहीं, बल्कि भाजपा नेता विभ्राट चंद कौशिक हैं। जिसे अब गलत दावे के साथ सोशल मीडिया यूजर्स शेयर कर रहे हैं।

  • Claim Review : ये इज़्ज़त है केशव प्रसाद मौर्या (उप्र के डिप्टी CM ) की ढोंगी बाबा के आगे
  • Claimed By : Hum Honge Kamyab
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later