Fact Check : झारखंड के पूर्व सांसद पर हुए हमले का वीडियो अब यूपी के मंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार में किया जा रहा है इस्तेमाल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यूपी के मंत्री श्रीकांत शर्मा पर हमले के दावे के साथ वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। दरअसल झारखंड के पूर्व भाजपा सांसद पर हमले के वीडियो को कुछ लोग यूपी चुनाव के संदर्भ में मथुरा के भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा के नाम पर वायरल कर रहे हैं।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Feb 7, 2022 at 10:57 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। यूपी सरकार के मंत्री और मथुरा विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा के खिलाफ दुष्प्रचार की मंशा से एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। 26 सेकंड के इस वीडियो में कुछ लोगों को एक गाड़ी पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को वायरल करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि श्रीकांत शर्मा को जनता ने खदेड़ दिया। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा फर्जी निकला। दरअसल झारखंड के एक वीडियो को यूपी के श्रीकांत शर्मा से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो झारखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर रवींद्र कुमार राय पर हुए हमले का है। डॉक्टर राय कोडरमा के पूर्व सांसद भी रह चुके हैं। कुछ दिनों पहले झारखंड में उनकी गाड़ी के ऊपर कुछ लोगों ने हमला किया था। उसी घटना के वीडियो को कुछ लोग अब यूपी के मंत्री से जोड़कर वायरल कर रहे हैं।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर राव विकास ने 4 फरवरी को 26 सेकंड का एक वीडियो वायरल करते हुए दावा किया : ‘योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा को जनता ने खदेड़ा..’
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने पड़ताल की शुरुआत वायरल वीडियो की खोज से की। वायरल वीडियो हमें 22स्कोप नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। इसे 30 जनवरी को अपलोड करते हुए बताया गया कि भाजपा के भूतपूर्व सांसद रवींद्र राय पर कातिलाना हमला। ड्राइवर की सूझबूझ ने सुरक्षित निकाला। पूरा वीडियो यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने रवींद्र राय के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालना शुरू किया। उनके फेसबुक पेज पर हमें वायरल वीडियो मिला। इसे अपलोड करते हुए पूर्व सांसद ने लिखा : ‘जो लोग कह रहे हैं कि मैं आंदोलन को बदनाम कर रहा हूँ उनके लिए यह वीडियो साझा कर रहा हूँ, अगर आज ड्राइवर ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो पता नहीं आज मैं आपके साथ यह साझा कर भी पाता या नहीं।’
ओरिजनल वीडियो यहां देखें।
पड़ताल के दौरान हमें समाचार प्लस झारखंड बिहार के यूट्यूब पर एक खबर मिली। 31 जनवरी को अपलोड इस खबर में बताया गया कि कोडरमा के पूर्व सांसद रवींद्र राय की गाड़ी पर हमला, भाषा विवाद को लेकर युवाओं ने रोकी गाड़ी।
वीडियो में हमें वह फुटेज भी मिला, जिसे अब यूपी के मंत्री श्रीकांत शर्मा के नाम पर वायरल किया जा रहा है।
सर्च के दौरान पूर्व सांसद पर हमले की खबरें कई मीडिया वेबसाइट्स पर भी दिखीं। न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, ‘भोजपुरी और मगही विरोधी आंदोलन कर रहे लोग बीजेपी के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार राय से भाषाई मुद्दे पर समर्थन देने की बात कहने लगे और उनको मानव श्रृंखला के पास ले जाने का प्रयास करने लगे। मौके की नजाकत को देखते हुए वो उन्हें वहां बैठकर समझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन तभी उपद्रवियों के द्वारा उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी गई।’ पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल के दौरान दैनिक जागरण, कोडरमा के ईपेपर को खंगाला। 31 जनवरी को पब्लिश एक खबर में पूर्व सांसद रवींद्र राय की ओर से बताया गया कि जब वह रांची से बोकारो पहुंचे तो आईटीआई मोड के आगे कई स्थानों पर मौजूद भीड़ ने उन्हें रोका। भीड़ ने उन्हें घेर लिया। कुछ लोग उनकी गाड़ी से झंडे व नेम प्लेट तोड़ने लगे। ड्राइवर ने किसी प्रकार गाड़ी पीछे कर उन्हें निकालने की कोशिश की तो लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पूरी खबर नीचे पढ़ें।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते दैनिक जागरण, मथुरा के प्रभारी विनीत मिश्र से संपर्क किया। उनके साथ वायरल वीडियो शेयर किया। उन्होंने बताया कि श्रीकांत शर्मा के साथ ऐसी कोई घटना नहीं घटी हैं। जैसा कि वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है। वीडियो मथुरा का नहीं है।
पड़ताल के अंत में हमने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। फेसबुक यूजर राव विकास की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर को 42 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर यूपी के उरई के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में यूपी के मंत्री श्रीकांत शर्मा पर हमले के दावे के साथ वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। दरअसल झारखंड के पूर्व भाजपा सांसद पर हमले के वीडियो को कुछ लोग यूपी चुनाव के संदर्भ में मथुरा के भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा के नाम पर वायरल कर रहे हैं।
- Claim Review : योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा को जनता ने खदेड़ा..
- Claimed By : फेसबुक यूजर राव विकास
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...