विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। जांच में पता चला कि अक्टूबर 2017 में दार्जिलिंग में भाजपा नेताओं पर हुए हमले के वीडियो को अब पटना के नाम पर वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि पटना में एक भाजपा विधायक की भीड़ ने पिटाई कर दी। वीडियो में भीड़ को कुछ लोगों को पीटते हुए भी देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की जांच की। हमें पता चला कि इस वीडियो का बिहार से कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो 2017 का है। पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रेसिडेंट दिलीप घोष और उनकी टीम पर उस वक्त दार्जिलिंग में लोगों ने मारपीट की थी। उसी वक्त के वीडियो को अब पटना का बताकर वायरल किया जा रहा है। हमारी जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
फेसबुक यूजर अब्दुल फरहान कादरी ने 23 जुलाई को एक वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा : ‘ब्रेकिंग न्यूज़ बिहार. बिहार के स्मार्टसिटी पटना में भाजपा बिधायक के लात जुटा के मसीन में जम कर हुई जनता के द्वारा कुटाई रोड नही तो वोट नही को लेकर हुआ था विवाद नेता जी के द्वारा गलत सब्दो के कारण हो गई कुटाई’
इस वीडियो को दूसरे कई यूजर्स भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल कर रहे हैं। वायरल पोस्ट का फेसबुक और आकाईव वर्जन देखें।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो को InVID टूल में अपलोड करके कई ग्रैब निकाले। इसके बाद इन्हें गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया। हमें पता चला कि वायरल वीडियो पटना का नहीं, बल्कि दार्जिलिंग का पुराना वीडियो है।
सर्च के दौरान हमें प्रभात खबर के यूट्यूब चैनल पर ओरिजनल वीडियो मिला। इसे 7 अक्टूबर 2017 को अपलोड किया गया था। वीडियो में हमें वही लोग दिखे, जो पटना के नाम पर वायरल वीडियो में दिखे थे। वीडियो की हेडिंग में बताया गया कि दार्जिलिंग में भाजपा के स्टेट प्रेसिडेंट और उनके समर्थकों पर हमला किया गया। ओरिजनल वीडियो यहां देखें।
इसके बाद हमने गूगल में संबंधित घटना की खबरों को खोजना शुरू किया। हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर एक पुरानी खबर मिली। 6 अक्टूबर 2017 को पब्लिश खबर में बताया गया कि दार्जिलिंग में भाजपा प्रतिनिधि दल पर हमला। खबर में बताया कि दार्जिलिंग गए भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि दल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। प्रतिनिधि मंडल में पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल थे। कुछ लोगों ने लात-घूंसों से नेताओं और कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी, जिसमें कई लोग घायल भी हो गए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें।
पड़ताल के दौरान Vishvas News ने पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह वीडियो पहले भी कई बार वायरल हो चुका है। वीडियो काफी पुराना है। दार्जिलिंग में एक बैठक के दौरान कुछ लोगों ने हंगामा किया था। इसके बाद हम लोग बाहर निकल गए। तभी इन लोगों ने हमला कर दिया था।
अंत में हमने उस अकाउंट की जांच की, जिसने फर्जी पोस्ट किया। हमें पता चला कि फेसबुक यूजर अब्दुल फरहान कादरी यूपी के पीलीभीत में रहता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। जांच में पता चला कि अक्टूबर 2017 में दार्जिलिंग में भाजपा नेताओं पर हुए हमले के वीडियो को अब पटना के नाम पर वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।