Fact Check: 2016 में बीजेपी नेता सुब्रत मिश्रा पर हुए हमले के वीडियो को स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के नाम से किया जा रहा है वायरल
विश्वास न्यूज ने जब वायरल पोस्ट की जांच की तो पता चला कि वीडियो में दिख रहे शख्स केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन नहीं, बल्कि बंगाल बीजेपी नेता सुब्रत मिश्रा हैं। वीडियो 2016 का है।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Oct 1, 2020 at 02:52 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भीड़ द्वारा एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई करते देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की पिटाई की जा रही है, वो शख्स केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन हैं।
विश्वास न्यूज ने जब वायरल पोस्ट की जांच की तो पता चला कि वीडियो में दिख रहे शख्स केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन नहीं, बल्कि बीजेपी नेता सुब्रत मिश्रा हैं। वीडियो 2016 का है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर M B Khan ने 28 सितंबर 2020 को इस वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया, ” बीजेपी सांसद हर्षवर्धन की लोगों ने जम कर पिटाई कर दीलो भाई बीजेपी सांसद हर्षवर्धन की पिटाई देख लो। धन्य है वो जिन्हे कड़ी निन्दा 🦶🤛 सु अवसर प्राप्त हुआ ”
इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो को InVID टूल में अपलोड करके कई वीडियो ग्रैब निकाले। इसके बाद इन्हें गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च के दौरान हमें ANI के YouTube चैनल पर 19 अक्टूबर 2016 को अपलोडेड एक मिला। वीडियो में आखिरी 5 सेकंड में वायरल वीडियो की झलकियां देखीं जा सकती हैं। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा था, “केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और उनके काफिले पर मंगलवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थकों ने कथित तौर से हमला कर दिया। हाथापाई के दौरान एक बीजेपी पार्टी कार्यकर्ता की भी पिटाई की गई और उसके कपड़े फाड़ दिए गए। भीड़ ने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में कथित रूप से पथराव किया और पार्टी कार्यकर्ताओं की पिटाई की।”
इस घटना को लेकर किये गए ANI के एक ट्वीट में पीड़ित की तस्वीर देखी जा सकती है।
इस सिलसिले में हमें एक खबर www.ndtv.com पर भी 20 अक्टूबर 2016 को पब्लिश्ड मिली। खबर में एक वीडियो भी था, जिसमें वायरल वीडियो की झलकियां देखी जा सकती हैं। खबर के अनुसार, जिस व्यक्ति की पिटाई हुई, वो बंगाल भाजपा के नेता सुब्रत मिश्रा हैं।
यह वीडियो गलत दावे के साथ 2016 में भी वायरल हुआ था। उस समय भी डॉक्टर हर्षवर्धन ने एक ट्वीट कर स्पष्ट किया था कि वायरल वीडियो में वे नहीं हैं।
हमने इस विषय में बंगाल बीजेपी के नेता सुब्रत मिश्रा से संपर्क किया। उन्होंने कहा, “यह वीडियो 2016 आसनसोल का है। वीडियो में मैं ही हूँ। उस समय टीएमसी के लोगों ने मुझ पर हमला किया था और मेरे कपड़े भी फाड़ दिए थे।”
अंत में हमने फर्जी दावे के साथ वीडियो को वायरल करने वाले फेसबुक यूजर M B Khan की सोशल स्कैनिंग की। इस यूजर के कुल 5,000 फ़ॉलोअर्स हैं। यूजर हैदराबाद का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जब वायरल पोस्ट की जांच की तो पता चला कि वीडियो में दिख रहे शख्स केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन नहीं, बल्कि बंगाल बीजेपी नेता सुब्रत मिश्रा हैं। वीडियो 2016 का है।
- Claim Review : बीजेपी सांसद हर्षवर्धन की लोगों ने जम कर पिटाई कर दीलो भाई बीजेपी सांसद हर्षवर्धन की पिटाई देख लो धन्य है वो जिन्हे कड़ी निन्दा
- Claimed By : M B Khan
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...