यह वीडियो तेलंगाना के जगतियाल का है। वीडियो में नजर आ रहे शख्स ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक जफर हुसैन मेराज हैं। जिन्होंने एक पुलिस अधिकारी से बातचीत कर सब-इंस्पेक्टर की शिकायत की थी।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो एक पुलिस अधिकारी के साथ गर्मागर्मी से बातचीत करते एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह कांग्रेस के विधायक हैं, जो कि पुलिस को इस तरह डांटते हुए नजर आ रहे हैं। इन्होंने पुलिसकर्मी को अपने घर पर बुलाकर कहा कि वही होगा, जो हम कहेंगें।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो का कर्नाटक से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो तेलंगाना के जगतियाल का है। वीडियो में नजर आ रहे शख्स ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक जफर हुसैन मेराज हैं। जिन्होंने एक पुलिस अधिकारी से बातचीत कर सब-इंस्पेक्टर की शिकायत की थी।
फेसबुक यूजर ‘जितेंद्र सिंह’ ने 17 मई 2023 को वायरल वीडियो को शेयर किया है। यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “जैसा हम कहेंगे वैसा करना पड़ेगा।कर्नाटक में मुस्लिम कांग्रेसी विधायक एक पुलिस अधिकारी को अपने घर बुलाकर शांति प्रिय ढंग से समझाते हुए। अभी मुख्यमंत्री का शपथ नहीं हुआ है और इन की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वह पुलिस प्रशासन को अपने हद में रहने की सलाह देने लगे हैं। आने वाले 5 वर्षों में हिन्दुओं के साथ कितना बुरा होने वाला है यह सब देख कर डर लगने लगा है, मुफ्त के चक्कर में अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को दांव पर लगाने वाले हिन्दुओं का अब ईश्वर भी कुछ नहीं कर सकते हैं।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को गौर से देखा। हमने पाया कि वीडियो पर एआईएमआईएम का लोगो लगा हुआ है। इसके अलावा वीडियो पर जफ़र हुसैन मेराज लिखा हुआ है।
इसी आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। हमें वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट डेक्कन क्रॉनिकल की वेबसाइट पर मिला। रिपोर्ट को 11 मई 2023 को प्रकाशित किया गया है। मौजूद जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के जगतियाल का है। वीडियो में नजर आ रहे शख्स नामपल्ली के विधायक जफर हुसैन मेराज हैं।
द साउथ फास्ट पर 11 मई 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार की पत्नी जब करीमनगर से जागतियाल जा रही थी। उस दौरान सीट को लेकर उनकी बहस कुछ मुस्लिम महिलाओं से हो गई। इसकी सूचना जब उन्होंने सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार को दी, तो उन्होंने जगतियाल आकर महिलाओं से पूछताछ की और कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया। इसलिए अनिल कुमार और उनकी पत्नी सहित कुछ अन्य पुलिसकर्मियों पर इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया था। इसी घटना को लेकर एआईएमआईएम के नेताओं ने नाराजगी जताई थी।
अधिक जानकारी के लिए हमने कांग्रेस के कर्नाटक के प्रवक्ता राम मोहन रेड्डी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल दावा गलत है। इस वीडियो का न तो कर्नाटक और न ही कांग्रेस से कोई संबंध हैं। हमारी छवि को खराब करने के लिए इस तरह की भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं। इस वीडियो में तेलंगाना के एआईएमआईएम पार्टी के नेता जफर हुसैन मेराज हैं।”
पड़ताल के अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 18 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और यूजर के तकरीबन 5 हजार मित्र हैं। प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यूजर गोरखपुर का रहने वाला है और इस समय अहमदाबाद में रहता है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पुलिसकर्मी से बहस करते लोगों के वायरल वीडियो का कर्नाटक से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो तेलंगाना के जगतियाल का है। वीडियो में नजर आ रहे शख्स ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक जफर हुसैन मेराज हैं। जिन्होंने एक पुलिस अधिकारी से बातचीत कर सब-इंस्पेक्टर की शिकायत की थी।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।