तेजस्वी की रैली में पीएम मोदी को वोट देने की बात कहते लोगों का ये वीडियो 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान का है। इसका वर्तमान बिहार विधानसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। इसे भ्रामक दावे से वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज) । विश्वास न्यूज को अपने फैक्ट चेकिंग वॉट्सऐप चैटबॉट (+91 95992 99372) पर एक वीडियो फैक्ट चेक के लिए मिला है। दावा किया जा रहा कि बिहार चुनावों में तेजस्वी की रैली में आए लोग पीएम मोदी को वोट देने की बात कह रहे हैं। विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा भ्रामक निकला है। 2019 के लोकसभा चुनावों के वीडियो को बिहार में जारी विधानसभा चुनाव का बताकर वायरल किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज को वॉट्सऐप चैटबॉट पर जो वीडियो मिला है, उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘तेजस्वी यादव की रैली में बेचारा सब हेलीकॉप्टर देखने जा रहा है हेलीकॉप्टर भी नहीं देखने दिया जा रहा है और मीडिया वाले लोग कह रहे हैं कि बहुत भीड़ जुट रहा है अरे सुन लीजिए कैसे लोग हेलीकॉप्टर देखने जा रहा है लेकिन वोट तो मोदी को ही देगा।’ इस ट्वीट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल हो रहे वीडियो को गौर से देखा। इस वीडियो पर एबीपी न्यूज का लोगो लगा दिखा। सोशल मीडिया पर हमें इसी वायरल वीडियो क्लिप का बड़ा हिस्सा भी मिला। वीडियो में लोगों को पीएम मोदी को वोट देने की बात कहते हुए सुना जा सकता है। इस वीडियो को गौर से देखने के बाद हमें इसमें टॉप पर एक टेक्स्ट लिखा मिला। इसमें लिखा था, ’23 मई को सबसे तेज नतीजे सिर्फ ABP न्यूज पर।’ यानी ये वीडियो उस चुनाव के दौरान शूट हुआ, जिसके नतीजे 23 मई को आने वाले थे। आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनावों के नतीजे पिछले साल 23 मई को ही सामने आए थे। बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजे आगामी 10 नवंबर को आने वाले हैं। ऐसे में अगर ये वीडियो वर्तमान बिहार विधानसभा चुनाव का होता तो इसमें 23 मई की जगह 10 नवंबर लिखा होता।
इस वीडियो में लोगों से सवाल पूछते रिपोर्टर का नाम उत्कर्ष बताया जा रहा है। विश्वास न्यूज ने जर्नलिस्ट उत्कर्ष से संपर्क किया। उत्कर्ष फिलहाल आजतक चैनल के साथ जुड़े हुए हैं। उत्कर्ष ने बताया कि ये वीडियो पैकेज पिछले साल लोकसभा चुनावों का है। तब वह एबीपी न्यूज के साथ थे। उत्कर्ष ने बताया कि उन्होंने खुद ट्वीट कर लोगों को बताया है कि इस वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। उत्कर्ष के उस ट्वीट को यहां नीचे देखा जा सकता है।
निष्कर्ष: तेजस्वी की रैली में पीएम मोदी को वोट देने की बात कहते लोगों का ये वीडियो 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान का है। इसका वर्तमान बिहार विधानसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। इसे भ्रामक दावे से वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।