Fact Check: अमेरिका ने नहीं जारी की दुनिया के 50 ईमानदार व्यक्तियों की सूची, फर्जी दावा वायरल

अमेरिका ने दुनिया के 50 ईमानदार लोगों की कोई सूची जारी नहीं की है। सोशल मीडिया पर वायरल दावा झूठा है।

Fact Check: अमेरिका ने नहीं जारी की दुनिया के 50 ईमानदार व्यक्तियों की सूची, फर्जी दावा वायरल

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री की फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर की जा रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने दुनिया के 50 ईमानदार लोगों की सूची जारी की है। इसमें भारत से एकमात्र डॉ. मनमोहन सिंह का नाम शामिल है, वह भी पहले स्थान पर।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा झूठा है। अमेरिका ने दुनिया के 50 ईमानदार लोगों की कोई सूची जारी नहीं की है।

क्या है वायरल पोस्ट में

फेसबुक यूजर Sangeeta Banthia (आर्काइव लिंक) ने मनमोहन सिंह की फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर की। इसमें लिखा है,

अमेरिका ने जारी की दुनिया के 50 सबसे ईमानदार लोगों की सूची में भारत के एकमात्र व्यक्ति है ‘डॉ, मनमोहन सिंह जी’
वो भी पहले स्थान पर। सभी भारतवासियों को बधाई

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट।

पड़ताल

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से इसे फेसबक पर सर्च किया। इसमें पता चला कि यह दावा 2018 और 2019 में भी अलग-अलग तस्वीरों के साथ वायरल हो चुका है।

2018 में वायरल पोस्ट।
2019 में वायरल पोस्ट।

अंग्रेजी और हिंदी कीवर्ड से गूगल पर सर्च करने पर हमें अमेरिका द्वारा दुनिया के 50 ईमानदार लोगों की सूची जारी करने जैसी कोई विश्वसनीय खबर नहीं मिली। अगर इस तरह की कोई सूची जारी होती तो भरोसेमंद वेबसाइट पर जरूर दिखती।

हां, फोर्ब्स ने 2012 और 2013 में जारी दुनिया के ताकतवर लोगों की सूची में मनमोहन सिंह को जरूर स्थान दिया था। 6 दिसंबर 2012 को एनडीटीवी में छपी खबर के अनुसार, फोर्ब्स ने ताकतवर लोगों की सूची जारी की है। इसमें बराक ओबामा शीर्ष पर जबकि मनमोहन सिंह 19वें स्थान पर हैं।

फोर्ब्स के मुताबिक, 2013 की ताकतवर व्यक्तियों की लिस्ट में मनमोहन सिंह 28वें नंबर पर थे।

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने यूएस बेस्ड एनबीसी न्यूज की पत्रकार Dipti Coorg से ईमेल के जरिए संपर्क किया। उनका कहना है, ‘वायरल पोस्ट फेक है।

इससे पहले भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की एडिटेड तस्वीर के साथ यह दावा वायरल हो चुका है। विश्वास न्यूज की पूरी पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष: अमेरिका ने दुनिया के 50 ईमानदार लोगों की कोई सूची जारी नहीं की है। सोशल मीडिया पर वायरल दावा झूठा है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट