विश्वाास न्यूाज की पड़ताल में पंचायत चुनाव से संबंधित पोस्ट फर्जी निकली। राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी तक पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया है। वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है।
नई दिल्ली (Vishvas News)। उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में भले ही अभी वक्त हो, लेकिन उससे जुड़ी फर्जी खबरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। इसमें दावा किया जा रहा है कि पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है।
वायरल पोस्ट के अनुसार, चुनाव 16 फरवरी से 2 मार्च 2021 के बीच होंगे। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जब जांच की तो हमें पता चला कि अभी तक यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया गया है। पड़ताल में वायरल पोस्ट झूठी साबित हुई।
फेसबुक पर एक अखबार की फर्जी कटिंग को अपलोड करते हुए यूजर शाह खान ने 23 दिसंबर को एक पोस्ट लिखी। यूजर ने लिखा : ‘#उत्तरप्रदेश में ग्राम #प्रधानों के #चुनाव का बिगुल बज चुका है।।आप लोगों से विनम्र निवेदन है कि जो आपके हित मै काम करे ।।।उसी को #प्रधानचुने।।।खुलकर किसी का सपोर्ट ना करे।।।लड़ाई दंगों से दूर रहे।।।इसलिए जिस दिन वोटिंग हो उसी दिन अपना बहुमुल वोट अपने इक्छा अनुसार डाले।। बिना किसी के डर से।।।आप लोगों को स्वांत्रता का अधिकार है।।।अब आप को चयन करना है आपका प्रधान कैसा होगा।’
पोस्टर के साथ साझा की गई कथित न्यूजपेपर कटिंग की तस्वीर पर लिखा गया कि यूपी पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, 4 चरणों में होगा मतदान 1 फरवरी से आचार संहिता लागू।
इस क्लिपिंग में मतदान की तारीखें लिखी गई हैं। 16 फरवरी 2021, 21 फरवरी 2021, 25 फरवरी 2021 और 2 मार्च 2021 और मतगणना की तारीख 8 मार्च लिखी हुई है।
फेसबुक पर वायरल हो रही पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल शुरू करते हुए सबसे पहले गूगल सर्च में पंचायत चुनाव से संबंधित कीवर्ड्स की मदद से यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा के बारे में सर्च किया। हमें वायरल दावे की पुष्टि करती कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। अगर पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान हुआ होता तो इसके लिए यूपी चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करता और यह खबर मीडिया में सुर्खियां बटोरती।
हमें इंटरनेट पर 25 दिसंबर को प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट मिली, जिसमें पंचायत चुनाव 28 जनवरी से 5 फरवरी के बीच होने की संभावना जताई गई है, लेकिन इस मीडिया रिपोर्ट में भी साफ लिखा गया है कि चुनाव की तारीख का एलान अभी नहीं किया गया है।
इसके बाद हमने राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर भी पंचायत चुनाव से संबंधित जानकारी ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन हमें यहां भी कोई जानकारी नहीं मिली।
हमने वायरल पोस्ट के साथ दिख रहे अखबार के स्क्रीनशॉट पर गौर किया तो पाया कि स्क्रीनशॉट को कम्यूवाय टर की मदद से तैयार किया गया है। इसमें किसी पुरानी खबर पर हेडिंग और चुनाव की तारीखों वाला बॉक्स पेस्ट किया गया है। स्क्रीनशॉट में बाकी की खबर इतनी ब्लर है कि उसे पढ़ा नहीं जा सकता, लेकिन जहां हेडिंग वाला बॉक्स लगाया गया है वह अलग से दिखाई दे रहा है। वहीं, तारीख वाले बॉक्स का अलाइनमेंट भी ठीक नहीं है। नीचे दी गई तस्वीर में यह दोनों चीजें देखी जा सकती हैं।
हमने वायरल दावे का सच जानने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी जय प्रकाश सिंह से संपर्क किया। उन्होंने विश्वास न्यूज को बताया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। आयोग ने अभी तक पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण डिजिटल के यूपी प्रभारी धर्मेंद्र पांडेय से भी संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि अभी तक यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है। वायरल पोस्ट फर्जी है।
अब बारी थी कि उस फेसबुक यूजर के बारे में जानने की, जिसने फर्जी पोस्ट की। फेसबुक पर वायरल पोस्ट शाह खान नामक यूजर ने शेयर की है। यूजर की प्रोफाइल को स्कैन करने पर हमने पाया कि यूजर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद का रहने वाला है। यूजर के साथ 4755 लोग जुड़े हुए हैं।
निष्कर्ष: विश्वाास न्यूाज की पड़ताल में पंचायत चुनाव से संबंधित पोस्ट फर्जी निकली। राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी तक पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया है। वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।