Fact Check : मुगल शासक औरंगजेब नहीं, कश्मीर के शहीद सैनिक औरंगजेब के बारे में बोल रहे थे उद्धव ठाकरे
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। उद्धव ठाकरे अपने भाषण में कश्मीर में शहीद सैनिक औरंगजेब का जिक्र कर रहे थे, ना कि मुगल शहंशाह औरंगजेब का। उद्धव ठाकरे के भाषण के एक अंश को गलत दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jun 27, 2022 at 01:01 PM
- Updated: Jun 27, 2022 at 01:18 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें मराठी में बोलते हुए देखा जा सकता है। इसमें उन्हें कश्मीरी पंडित, हिंदुत्व, मराठी, सैनिकों के बारे में बोलते हुए देखा जा सकता है। ठाकरे को कश्मीर में शहीद हुए भारतीय सैनिक औरंगजेब के बारे में बोलते हुए भी देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उद्धव ठाकरे मुगल शहंशाह औरंगजेब को शहीद बता रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह फर्जी साबित हुई। वायरल वीडियो में उद्धव ठाकरे कश्मीर के शहीद सैनिक औरंगजेब के बारे में बात कर रहे थे।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर आशीष रघुवंशी ने 21 जून को एक वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया : ‘शिवसेना की तरक्की…उद्धव ठाकरे के मुताबिक इस्लामी लुटेरा, हज़ारों हिंदू मंदिरों को तोड़कर उनपर मस्जिदें बनवाने वाला औरंगजेब देश के लिये शहीद हुआ था..।’
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आकाईव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च टूल का सहारा लिया। वायरल पोस्ट के आधार पर कीवर्ड बनाए गए। फिर इन्हें गूगल में सर्च किया गया। हमें टीवी9 मराठी के यूट्यूब चैनल पर एक खबर मिली। इसे 8 जून 2022 को अपलोड किया गया था। 2:19 मिनट की इस खबर में वही फुटेज मौजूद था, जो गलत दावे के साथ वायरल किया गया। पूरी खबर यहां देखा जा सकता है। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि ठाकरे कश्मीर के शहीद सैनिक औरंगजेब का जिक्र कर रहे थे।
वायरल वीडियो का बड़ा वर्जन हमें टीवी9 मराठी के यूट्यूब चैनल पर मिला। इसे 8 जून 2022 को अपलोड किया गया था। इसे यहां देखा जा सकता है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री संभाजीनगर में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए औरंगजेब के बारे में सर्च करना शुरू किया गया। पता चला कि 2018 की 14 जून को भारतीय सेना के शहीद जवान औरंगजेब जब ईद मनाने के लिए राजौरी से अपने गांव जा रहे थे तो पुलवामा के कालम्पोरा से आतंकियों ने उनका अपहरण कर लिया और बाद में हत्या कर दी थी। संबंधित खबर यहां पढ़ी जा सकती है।
पड़ताल के अगले चरण में विदर्भ के शिवसेना महानगर प्रमुख नितिन तिवारी से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि वायरल पोस्ट में कोई सच्चाई नहीं है। इसमें किया जा रहा दावा पूरी तरह बेबुनियाद और झूठा है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट के संबंध में नवभारत टाइम्स, मुंबई के पॉलिटिकल एडिटर अभिमन्यु शितोले से भी बात की। उन्होंने बताया कि वायरल पोस्ट फेक है। उद्धव अपने इस भाषण में कश्मीर में शहीद हुए भारतीय सैनिक औरंगजेब के बारे में बोल रहे थे।
पड़ताल के अंतिम चरण में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक यूजर आशीष रघुवंशी की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर आगरा का रहने वाला है। इसे 27 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। उद्धव ठाकरे अपने भाषण में कश्मीर में शहीद सैनिक औरंगजेब का जिक्र कर रहे थे, ना कि मुगल शहंशाह औरंगजेब का। उद्धव ठाकरे के भाषण के एक अंश को गलत दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : उद्धव ठाकरे के मुताबिक इस्लामी लुटेरा, हज़ारों हिंदू मंदिरों को तोड़कर उनपर मस्जिदें बनवाने वाला औरंगजेब देश के लिये शहीद हुआ था…
- Claimed By : फेसबुक यूजर आशीष रघुवंशी
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...