X
X

Quick Fact Check: नीता अंबानी के नाम से फर्जी ट्विटर पोस्ट फिर से हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर नीता अंबानी के नाम से वायरल हो रहा ट्विटर पोस्ट फेक है। मुकेश अंबानी परिवार का कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं है और उनके नाम से चलाया जा रहा अकाउंट फेक है।

  • By: Abhishek Parashar
  • Published: Jul 8, 2020 at 05:15 PM
  • Updated: Aug 30, 2020 at 07:21 PM

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में आमिर खान की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार किए जाने की अपील की जा रही है। दावा किया जा रहा है नीता अंबानी ने अपने ट्विटर हैंडल से ऐसा करने की अपील की है।

विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। नीता अंबानी के नाम से फर्जी ट्विटर हैंडल बनाकर ऐसी अपील की गई है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर ‘Shekhar Jairamani’ ने वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”मैं उस दिन चैन से बैठूंगा जिस दिन बॉलीवुड का तख्तापलट हो जाएगा और जिहादी और अंडरवर्ल्ड से छुटकारा मिलेगा। मित्रों आवाज उठाओ।”

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फर्जी ट्वीट

वायरल पोस्ट में नीता अंबानी के नाम वाले ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट का स्क्रीन शॉट लगा है। इसमें लिखा है, ”आमिर ने भावुक अपील करते हुए कहा कि ठग ऑफ हिंदुस्तान से उन्हे सैकड़ो करोड का नुकसान हुआ था। अगर उनकी अगली फिल्म लाल सिंह चड्डा फ्लॉप हुई तो घर बिच जायेगा! क्या आप आमिर को रोडपति बनाने मे मदद करेंगे…??…हां//ना….??”

पड़ताल

वायरल हो रहे मैसेज में नीता अंबानी के नाम के ट्विटर हैंडल का स्क्रीन शॉट लगा हुआ है। सर्च में हमें यह प्रोफाइल ट्विटर पर सक्रिय मिला, जिसमें नीता अंबानी के नाम से बनाया गया है।

ट्विटर प्रोफाइल के बायो में साफ-साफ फैन पेज लिखा हुआ है, जिसका मतलब है कि यह एक पैरोडी पेज है, जिसे नीता अंबानी के नाम से उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर चलाया जा रहा है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया था कि सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर नीता अंबानी का अकाउंट नहीं है। इसे लेकर हमने रिलायंस इंडस्ट्रीज के जनसंपर्क अधिकारी से संपर्क किया था। उन्होंउने हमें बताया, ‘अंबानी फैमिली का कोई भी मेंबर सोशल मीडिया पर नहीं है। इनसे जुड़े सभी अकाउंट फेक हैं।’

कुछ दिनों पहले इसी प्रोफाइल से एक समुदाय विशेष के खिलाफ पोस्ट किया गया था, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की थी। विश्वास न्यूज की विस्तृत पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।

वायरल पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ने अपनी प्रोफाइल में खुद को जयपुर, राजस्थान का रहने वाला बताया है।

निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर नीता अंबानी के नाम से वायरल हो रहा ट्विटर पोस्ट फेक है। मुकेश अंबानी परिवार का कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं है और उनके नाम से चलाया जा रहा अकाउंट फेक है।

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later