Quick Fact Check: सरकार के खिलाफ बयान देती महिला का वीडियो अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी के नाम से दोबारा हुआ वायरल
हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। वीडियो में दिख रही महिला का नाम आतिया अल्वी है जो मंडी हाउस पर एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने गई थीं और यह इंटरव्यू दिया था। आतिया अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी नहीं हैं।
- By: Pallavi Mishra
- Published: May 20, 2020 at 06:15 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर आज कल फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को सरकारी नीतियों के खिलाफ बोलते देखा जा सकता है। वीडियो 3 मिनट, 39 सेकंड का है जिसमें यह महिला सरकारी नीतियों के खिलाफ बोलती नजर आ रही है।
वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह महिला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी हैं और यह सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कर रही है। विश्वास न्यूज़ ने इस वीडियो की पहले भी पड़ताल की थी। हमने अपनी पड़ताल में पाया था कि यह दावा गलत है। वीडियो में दिख रही महिला का नाम आतिया अल्वी है, जो मंडी हाउस पर एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने गई थीं और यह इंटरव्यू दिया था। आतिया अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी नहीं हैं।
क्या हो रहा है वायरल?
वायरल वीडियो 3 मिनट, 39 सेकंड का है जिसमें एक महिला को CAA/NRC और सरकारी नीतियों के खिलाफ बोलते देखा जा सकता है। वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “ये अटल बिहारी वाजपेई जी की भतीजी है। इनकी जुबानी सुनो। शायद आपको कुछ समझ आजाए।🙏🇮🇳”
इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
इस पोस्ट की पड़ताल करने पर हमने पाया था कि इस वीडियो को HNP न्यूज़ नाम के यूट्यूब चैनल ने 3 जनवरी 2020 को पब्लिश किया गया था। वीडियो में कहीं भी यह नहीं कहा गया था कि यह महिला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी या उनकी कोई संबंधी हैं। पूरी वीडियो में यह महिला खुद भी कहीं अपनी पहचान बताते नजर नहीं आ रही हैं।
गूगल रिवर्स इमेज सर्च में हमारे हाथ एक फेसबुक पोस्ट लगा, जिसमें इस वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट था। इस पोस्ट को Naziya Alvi Rahman नाम के प्रोफाइल द्वारा पोस्ट किया गया था और साथ में डिस्क्रिप्शन में लिखा था, “ठीक इसी तरह से फर्जी खबरें फैलती हैं। नीचे कैप्शन पढ़ें। मैं चाहती हूं कि यह सच हो, लेकिन ऐसा नहीं है। यह महिला मेरी बहन है। आतिया अल्वी सिद्दीकी।”
आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी का नाम करुणा शुक्ला है। करुणा शुक्ला और आतिया अल्वी सिद्दीकी की दिखावट में भी काफी अंतर है। करुणा शुक्ला 70 वर्ष की हैं।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोग गलत दावों के साथ शेयर कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है Dinesh Sharma नाम का फेसबुक प्रोफाइल। इस प्रोफाइल के अनुसार, ये अलीगढ के रहने वाले हैं।
विश्वास न्यूज़ ने इस वीडियो की पहले भी पड़ताल की थी। इस पूरी पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है
निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। वीडियो में दिख रही महिला का नाम आतिया अल्वी है जो मंडी हाउस पर एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने गई थीं और यह इंटरव्यू दिया था। आतिया अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी नहीं हैं।
- Claim Review : ये अटल बिहारी वाजपेई जी की भतीजी है। इनकी जुबानी सुनो। शायद आपको कुछ समझ आजाए।
- Claimed By : Dinesh Sharma
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...