Fact Check : तीन साल पुराना है अशोक गहलोत के बेटे से जुड़ा यह वायरल वीडियो
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ। वायरल वीडियो हाल का नहीं, बल्कि वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान का है। वीडियो में कहीं भी अशोक गहलोत नहीं थे।
- By: Ashish Maharishi
- Published: May 4, 2022 at 01:14 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। पोस्ट में एक वीडियो का इस्तेमाल करते हुए दावा किया गया कि अशोक गहलोत का हिंदू विरोध उन्हें महंगा पड़ा। जोधपुर में अशोक गहलोत और उनके बेटे के सामने ही मोदी-मोदी के नारे लगे। जिसके कारण उन दोनों को भागना पड़ा।
1:31 मिनट के इस वीडियो में भीड़ को वैभव गहलोत के सामने कथित रूप से मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक निकली। वायरल वीडियो 2019 का है, जब वैभव गहलोत जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी थे। हाल-फिलहाल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर राजु सिंह उमट ने 2 मई को वायरल वीडियो अपने अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा : ‘अशोक गहलोत का हिन्दू विरोध करना पड़ा महंगा। नतीजा जोधपुर में अशोक गहलोत और उसके बेटे वैभव गहलोत को बिना भाषण दिए ही भागना पड़ा और लगे मोदी मोदी के नारे.’
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर यूजर इससे मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल कर रहे हैं। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज़ ने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए इनविड टूल का इस्तेमाल किया। इनविड टूल में वायरल वीडियो को अपलोड करके एक-एक की-फ्रेम को ध्यान से देखा। फिर इसे गूगल रिवर्स इमेज टूल की सहायता से सर्च किया। जहां हमें वायरल वीडियो एएस न्यूज़ राजस्थान नाम के चैनल पर अपलोडेड मिला। 23 अप्रैल 2019 को अपलोडेड वीडियो के अनुसार, यह घटना जोधपुर के शिकारपुरा इलाके में हुई थी। उस वक्त वैभव गहलोत वहां सभा के लिए पहुंचे थे। संबंधित वीडियो यहां देखें।
हमारी पड़ताल के दौरान हमें करना “राम बग नाम” के यूजर के ट्विटर अकाउंट पर भी वायरल वीडियो अपलोडेड मिला। 15 अप्रैल 2019 को अपलोडेड वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था, नया भारत अभी जागरूक हो गया हे आप देश सेवा में लगे हों @narendramodi जी @devjimpatel भारत का युवा आपसे कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हे शिकारपुरा धाम(जोधपुर) में वैभव गहलोत के सामने लगे मोदी मोदी के नारे अपना सम्बोदन दिए बिना ही निकले वैभव
ट्वीट यहां देखें
पड़ताल के अगले चरण में विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण के जोधपुर रिपोर्टर रंजन दवे से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह वीडियो बहुत पुराना है। लोकसभा चुनाव के दौरान शिकारपुरा इलाके में वैभव गहलोत की रैली में मोदी-मोदी के नारे लगे थे।
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने भ्रामक पोस्ट करने वाले फेसबुक यूजर की जांच की। फेसबुक यूजर राजु सिंह उमट राजस्थान के रहने वाले हैं। फेसबुक पर उनके 679 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ। वायरल वीडियो हाल का नहीं, बल्कि वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान का है। वीडियो में कहीं भी अशोक गहलोत नहीं थे।
- Claim Review : अशोक गहलोत का हिन्दू विरोध करना पड़ा महंगा। नतीजा जोधपुर में अशोक गहलोत और उसके बेटे वैभव गहलोत को बिना भाषण दिए ही भागना पड़ा और लगे मोदी मोदी के नारे.
- Claimed By : फेसबुक यूजर राजु सिंह उमट
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...