नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी। सोशल मीडिया पर अब एक तस्वीर को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार की है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। दरअसल वायरल पोस्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार आशीष मिश्रा के पिता के अंतिम संस्कार की है। यह फोटो खुद आशीष ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया था। इस तस्वीर का मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार से कोई संबंध नहीं है।
फेसबुक यूजर यादव सरकार ने 11 अक्टूबर को एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि पंचतत्व में विलीन हुए आदरणीय नेताजी।
वायरल पोस्ट के क्लेम को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की सच्चाई का पता लगाने के लिए सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज टूल का सहारा लिया। इसमें इमेज को अपलोड करके सर्च करने पर असली तस्वीर लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार आशीष मिश्रा के फेसबुक अकाउंट पर मिली। आशीष मिश्रा ने ओरिजनल तस्वीर को 11 अक्टूबर को अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जीवन का असली पीड़ादायक समय। इस पोस्ट के कमेंट में सैकड़ों लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए देखा जा सकता है।
इस अकाउंट को खंगालने पर 11 अक्टूबर को सुबह 8:16 बजे आशीष मिश्रा की एक और पोस्ट मिली। इसमें उन्होंने अपने पिता के निधन के बारे में सूचना देते हुए लिखा कि सम्मानित जन। मेरे पापा जी श्री वीर विक्रम बहादुर मिश्र का कल शाम 5 बजे निधन हो गया है। पापा जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज 11 अक्टूबर को लखनऊ के भैंसा कुंड में पूर्वाह्न 11 बजे होगा।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल को खंगालना शुरू किया। यहां हमें 11 अक्टूबर की चार तस्वीरें मिलीं। इसमें साफ देखा जा सकता है कि अखिलेश यादव ने सफेद रंग का कुर्ता-पायजमा, उसके ऊपर काली नेहरू जैकेट और लाल टोपी लगा रखा था।
पड़ताल के दौरान पत्रकार पीयूष राय के ट्विटर हैंडल पर हमें मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार का एक वीडियो मिला। इसमें अखिलेश यादव को चिता में अग्नि देते हुए साफ देखा जा सकता है। इसके अलावा इस वीडियो से स्पष्ट है कि मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार खुले मैदान में हुआ था, जबकि वायरल पोस्ट में शेड देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण डिजिटल के यूपी प्रभारी धमेंद्र पांडेय से संपर्क किया। उनके साथ वायरल तस्वीर को शेयर की। उन्होंने बताया कि तस्वीर में अखिलेश यादव नहीं हैं। ये लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार आशीष मिश्रा हैं। उन्हें लखनऊ के बैकुंठ धाम में अपने पिता वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय वीर विक्रम बहादुर मिश्रा की पार्थिव देह को मुखागिन देते हुए देख जा सकता है।
जांच के अगले चरण में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी से संपर्क किया। उन्होंने भी स्पष्ट करते हुए बताया कि वायरल तस्वीर में अखिलेश यादव नहीं हैं। यह तस्वीर मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार की नहीं है।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक यूजर यादव सरकार यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। यूजर को 300 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार से जुड़ी पोस्ट भ्रामक साबित हुई। वायरल तस्वीर उनके अंतिम संस्कार की नहीं है। तस्वीर में दिख रहे शख्स लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार आशीष मिश्रा हैं। उन्हें अपने पिता की चिता में आग देते हुए देखा जा सकता है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।