विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। तस्वीर में दिख रहा घर आप नेता मनीष सिसोदिया का नहीं, बल्कि कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी का है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई। इस केस में उनकी पैरवी कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी कर रहे हैं। 17 महीने बाद जेल से बाहर आए सिसोदिया खबरों में हैं और उनके परिवार के साथ उनकी कई तस्वीरें सामने आ रहीं हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही , जिसमें उन्हें अभिषेक मनु सिंघवी के साथ देखा जा सकता है। तस्वीर में इन दोनों के पीछे एक एयर प्यूरीफायर रखा है और दीवार पर कुछ पेंटिंग्स भी हैं। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह सिसोदिया के घर की तस्वीर है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। तस्वीर में दिख रहा घर मनीष सिसोदिया का नहीं, बल्कि अभिषेक मनु सिंघवी का है।
वायरल तस्वीर को Amit Gautam नाम के फेसबुक यूजर ने 11 अगस्त को विश्वगुरु भारतवर्ष (Archive) नाम के पब्लिक ग्रुप पर शेयर किया और साथ में लिखा, “महंगा (50 हजार) का डायसन एयर प्यूरीफायर घर में लगा कर शुद्ध हवा ले रहे हैं आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और बाहर “आम आदमी” प्रदूषण से घुट रहा है। “आम आदमी” के टैक्स से करोड़ों रुपये फीस देकर जमानत प्राप्त करने के बाद अपने वकील अभिषेक मनु सिंघवी के साथ सेलिब्रेट करते हुए। और हाँ, पीछे दीवार पर फोटो देखें, इनका टेस्ट भी पता चलेगा।”
इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को गूगल लेंस पर सर्च किया। हमें यह तस्वीर कई ख़बरों में मिली।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की 10 अगस्त की खबर में यह तस्वीर देखी जा सकती है। खबर के अनुसार, “आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से उनके आवास पर मुलाकात की और आबकारी नीति मामले में उच्चतम न्यायालय से जमानत दिलाने में कानूनी मदद के लिए उनका आभार व्यक्त किया।”
हमें इस मुलाकात की और तस्वीरें दैनिक जागरण की 10 अगस्त की एक खबर में भी मिलीं। खबर के अनुसार, “AAP के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से उनके आवास पर मुलाकात की। सिसोदिया ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और आतिशी भी मौजूद रहे। बता दें, अभिषेक मनु सिंघवी ही केजरीवाल और सिसोदिया का केस लड़ते आ रहे हैं। इन्होंने ही सिसोदिया को जमानत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।”
इस मामले में हमने आप नेता सौरभ भरद्वाज से संपर्क किया, जिन्होंने कन्फर्म किया कि यह तस्वीर मनीष सिसोदिया के घर की नहीं, अभिषेक मनु सिंघवी के घर की है।
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 17 महीनों से जेल में बंद मनीष सिसोदिया को 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। वह 26 फरवरी 2023 से हिरासत में थे।
इस पोस्ट को जिस ग्रुप में शेयर किया गया था उसके 9000 से अधिक मेंबर हैं। ‘विश्वगुरु भारतवर्ष’ नाम का यह ग्रुप 8 साल पहले बनाया गया था।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। तस्वीर में दिख रहा घर आप नेता मनीष सिसोदिया का नहीं, बल्कि कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी का है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।