Fact Check: मेडल वितरण के दौरान हुई गड़बड़ी का यह वीडियो ओलंपिक का नहीं है

हमने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है। यह वीडियो ओलम्पिक का नहीं है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़) | हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जहां एक शख्स गलती से तीसरे नंबर पर आए कंटेस्टेंट को गोल्ड मेडल देते दिख रहे हैं। वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा साझा किया जा रहा है और साथ दावा किया जा रहा है कि यह ओलंपिक का वीडियो है। हमने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है। यह वीडियो ओलंपिक का नहीं है।

क्या है ये वायरल पोस्ट?

फेसबुक यूजर Max Network Entertainment ने वीडियो साझा किया और लिखा, “Olympic Big. Mistake Moment🤣😂🤣 – Entertainment”

इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

वायरल पोस्ट को जांचने के लिए, हमने सबसे पहले इस वीडियो के कीफरमेस को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें यह वीडियो extra fs नाम के यूट्यूब चैनल पर Nov 19, 2019 को अपलोडेड मिला। डिस्क्रिप्शन के अनुसार वीडियो आईएसयू ग्रांड प्रिक्स 2019 का था।

https://www.youtube.com/watch?v=kzeqIgEAPhc

कीवर्ड्स के साथ ढूंढ़ने पर हमें यह आईएसयू ग्रांड प्रिक्स 2019 के मेडल वितरण समाहरोह का पूरा वीडियो मिला। यहाँ भी साफ़ देखा जा सकता है कि वायरल क्लिप इसी वीडियो से उठाया गया है। साफ़ था कि वीडियो पुराना है और इसका ओलंपिक से कोई लेना देना नहीं है।

हमें इस पूरी खतना पर एक खबर www.rt.com पर भी 3 नवंबर 2019 को पब्लिश्ड मिली।

इस विषय में हमने दैनिक जागरण के स्पोर्ट्स करॉस्पोण्डेंट अभिषेक तिवारी से भी संपर्क साधा। उन्होंने भी कन्फर्म किया कि वीडियो ओलंपिक का नहीं है।

हमने इस वायरल वीडियो को शेयर करने वाले Max Network Entertainment का अकाउंट स्कैन किया। इन्हें फेसबुक पर 29,740 लोगों ने फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: हमने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है। यह वीडियो ओलम्पिक का नहीं है।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट