Fact Check: मेघालय में BSF जवानों को ले जा रहे बस हादसे का पुराना वीडियो लद्दाख में हुई हिंसक झड़प के नाम पर वायरल
सुरक्षा बल के घायल जवानों वाला यह वीडियो मेघालय में बीएसएफ जवानों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से संबंधित हैं। 31 अक्टूबर 2019 को मेघालय में एक बस का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें बीएसएफ के कई जवान घायल हुए थे। इस वीडियो का लद्दाख के गलवान में हुई भारत और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प से कोई संबंध नहीं है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Jun 22, 2020 at 12:26 PM
- Updated: Jun 22, 2020 at 12:39 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। लद्दाख में सेना के बीस जवानों के शहीद होने के बाद सोशल मीडिया पर सेना और सुरक्षा बलों से जुड़ी पुरानी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स साझा कर रहे हैं, जिसमें कई जवानों को घायल देखा जा सकता है। इस वीडियो को हाल के किसी घटना से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ। वास्तव में यह वीडियो मेघालय में बीएसएफ जवानों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से संबंधित हैं। 31 अक्टूबर 2019 को मेघालय में एक बस का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें बीएसएफ के जवान सवार थे और इस वीडियो को हाल का बताकर वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ‘Afroz Muhammed’ ने वायरल वीडियो को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा है, ”दिल दहला देने वाली विडियो।😥 हमारे सैनिक कह रहे हैंसब कुछ खत्म चुका है। और मोदी जी कह रहे हैकुछ नहीं हुआ है। मोदी जी खुलेआम झूठ बोलने में माहिर।”
पड़ताल किए जाने तक इस वीडियो को करीब चार हजार से अधिक लोगों ने शेयर किया है, जबकि इसे करीब एक लाख बार देखा जा चुका है।
पड़ताल
कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को गलवान घाटी में भारत और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प का बताकर शेयर किया है।
कई पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल ने भी इस वीडियो को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प का बताते हुए शेयर किया है।
इन-विड की मदद से मिले की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज किए जाने पर हमें कई यू-ट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिला। यू-ट्यूब चैनल ‘THN TV24 NATIONAL HINDI NEWS CHANNEL’ पर इस वीडियो को 2 नवंबर 2019 को अपलोड किया गया है। दी गई जानकारी के मुताबिक यह वीडियो मेघालय में हुई बस दुर्घटना से संबंधित है, जहां बीएसएफ जवानों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई थी।
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट से इसकी पुष्टि होती है। रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 31 अक्टूबर 2019 की है, जब बीएसएफ के जवानों को ले जा रही बस पूर्वी जयंतिया हिल्स इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई थी।
यह वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल हो चुका है। इससे पहले इस वीडियो को पाकिस्तानी मीडिया ने इस वीडियो को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान सैनिकों के जवाबी कार्रवाई से जोड़कर वायरल किया था, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की थी। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत और प्रोपेगेंड साबित हुआ था और अब फिर से इस वीडियो को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
वायरल वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में खुद को पटना का रहने वाला बताया है। इस प्रोफाइल को फेसबुक पर करीब 600 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: सुरक्षा बल के घायल जवानों वाला यह वीडियो मेघालय में बीएसएफ जवानों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से संबंधित हैं। 31 अक्टूबर 2019 को मेघालय में एक बस का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें बीएसएफ के कई जवान घायल हुए थे। इस वीडियो का लद्दाख के गलवान में हुई भारत और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प से कोई संबंध नहीं है।
- Claim Review : लद्दाख के गलवान घाटी में हुई झड़प का वीडियो
- Claimed By : FB User-Afroz Muhammed
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...