गांधी परिवार के खिलाफ जांच में सीबीआई को किसी तरह का सबूत नहीं मिलने और बीजेपी के गांधी परिवार से माफी मांगे जाने के दावे के साथ आज तक के नाम से वायरल हो ट्वीट फर्जी और एडिटेड है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर हिंदी न्यूज चैनल आज तक के नाम से एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। ट्वीट में दावा किया गया है कि सीबीआई गांधी परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई भी सबूत खोज पाने में विफल रही है, इसलिए बीजेपी ने कोर्ट में गांधी परिवार से माफी मांगी।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। गांधी परिवार के खिलाफ जांच में सीबीआई को किसी तरह का सबूत नहीं मिलने और कोर्ट में बीजेपी के गांधी परिवार से माफी मांगे जाने के दावे के साथ आज तक के नाम से वायरल हो रहा यह ट्वीट फर्जी और एडिटेड है।
फेसबुक यूजर ‘Meer Aurangzeb Khan’ ने अपनी प्रोफाइल से वायरल ट्वीट (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”बहुत खूब।कोई बताये ये भी सत्य है क्या?”
फेसबुक पर कई अनगिनत यूजर्स ने इस ट्वीट को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
ट्वीट में किया गया दावा किसी भी स्रोत के हवाले से नहीं किया गया है, जिससे इसके संदिग्ध होने का एहसास होता है। दूसरा ऐसी कोई सूचना अपने आप में बड़ी खबर होती, लेकिन ऐसी खबर न तो आज तक की वेबसाइट या उसके वेरिफाइड सोशल मीडिया हैंडल पर नजर आई और न ही यह खबर किसी अन्य न्यूज वेबसाइट पर लगी मिली।
न्यूज सर्च में भी हमें ऐसी कोई या मिलती-जुलती खबर नहीं मिली। सर्च में हमें आज तक के वेरिफाइड सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया गया पोस्ट मिला, जिसमें इस फेक ट्वीट का खंडन किया गया है। आज तक के वेरिफाइड फेसबुक पेज से 31 अगस्त को किए गए पोस्ट में इस ट्वीट को फेक बताया गया है।
इस ट्वीट को लेकर हमने आज तक के न्यूज रूम में काम करने वाले एक जर्नलिस्ट से संपर्क किया। उन्होंने बताया, ‘यह फेक और एडिटेड ट्वीट है, जिसे जानबूझकर गलत मंशा के साथ तैयार किया गया है। आम तौर पर ऐसी कोई खबर किसी के हवाले से सामने आती है, उसका कोई स्रोत होता है, लेकिन वायरल ट्वीट में सीधे बयान को लिख दिया गया है।’
वायरल ट्वीट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में स्वयं को एआर ग्रुप का सीईओ बताया है। उनकी प्रोफाइल को करीब तीन हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: गांधी परिवार के खिलाफ जांच में सीबीआई को किसी तरह का सबूत नहीं मिलने और बीजेपी के गांधी परिवार से माफी मांगे जाने के दावे के साथ आज तक के नाम से वायरल हो ट्वीट फर्जी और एडिटेड है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।