विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह पोस्ट फर्जी है। अमित शाह ने भारत को 2025 तक हिन्दू राष्ट्र बनाने का ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें किसी टीवी चैनल की ब्रेकिंग प्लेट जैसा स्क्रीनशॉट है, जिसमें एक ओर अमित शाह की तस्वीर है और दूसरी ओर लिखा है, “2025 तक होगा भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित।” पोस्ट में बताया कि यह बयान अमित शाह ने दिया है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह पोस्ट फर्जी है।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रही है। साथ में दावा किया जा रहा है, “सनातन धर्म से जुड़े सभी लोगों को बधाई हो. अपने मोटा भाई ने बोल दिया है अब तैयारी जोरदार होनी चाहिए, जिससे हिंदू राष्ट्र 2025 से पहले बन जाएगा।”
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखे
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए कीवर्ड सर्च का सहारा लिया। हमें किसी भी ऑथेंटिक मीडिया हाउस द्वारा पब्लिश्ड ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें लिखा हो कि अमित शाह ने 2025 तक भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का कोई बयान दिया हो।
वायरल स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक यूट्यूब वीडियो मिला, जिसका थंबनेल यही था। इस वीडियो में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर जनता की राय दिखाई गयी है। वीडियो में कहीं भी यह नहीं कहा गया कि अमित शाह ने ऐसा कोई बयान दिया है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने BJP प्रवक्ता, प्रेम शुक्ला से संपर्क साधा। उन्होंने बताया कि यह पोस्ट फेक है और अमित शाह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने तस्वीर को अपलोड करने वाले यूजर Vinit Shukla की जांच की। हमें पता चला कि यूजर के फेसबुक पर 4,325 फ्रेंड्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह पोस्ट फर्जी है। अमित शाह ने भारत को 2025 तक हिन्दू राष्ट्र बनाने का ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।