विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असल में इस वीडियो को क्रॉप करके वायरल किया जा रहा है। वायरल 29 सेकंड की क्लिप बीजेपी समर्थक के 6 मिनट के एक गाने के एक वीडियो से ली गई है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर 29 सेकंड के गाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गाने में बताया जा रहा है कि अगर साल 2022 में होने वाले यूपी चुनावों में समाजवादी पार्टी जीत जाती है, तो हिंदुओं को किनारे कर पूरे प्रदेश में मुस्लिम समुदाय का कब्जा होगा। गाने के इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इस गाने को मुस्लिम समुदाय ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देने के लिए बनाया है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असल में इस वीडियो को एक बीजेपी समर्थक ने बनाया है।
फेसबुक यूजर प्रमोद भड़ाना ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “मुस्लिम समुदाय द्वारा बनाया गया ये गाना हिन्दुओ की ऑख खोलने के लिए पर्याप्त है। इससे हम देख सकते है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की क्या सोच है। फिर भी कुछ मूर्ख हिन्दू जाति के नाम पर यूपी में सपा की सरकार बनने का सपना देख रहे हैं।”
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहाँ पढ़ा जा सकता है।
दावे की पड़ताल करने के लिए हमने इस वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो का ओरिजनल वर्जन Rudra Music नामक एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो को गीत कलाकार संदीप आयार्य ने बनाया है। वीडियो को पूरा देखने पर हमने पाया कि असली वीडियो का एक क्लिप वर्जन सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। असली वीडियो में 40 सेकेंड से वायरल वीडियो के गाने के बोलों को देखा जा सकता है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गाने को बनाने वाले संदीप आचार्य से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि मैं भाजपा समर्थक हूं और मैंने इस गाने को लिखा और गाया है। इस गाने को मैंने तकरीबन एक साल पहले योगी सरकार के समर्थन में बनाया था। अब ये दावा गलत संदर्भ में वायरल हो रहा है।
पड़ताल के अंत में हमने दावे को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर प्रमोद भड़ाना के अकाउंट की स्कै निंग की। फिर हमें पता चला कि यह प्रोफाइल मई 2009 से फेसबुक पर सक्रिय है और यूजर के 178 फॉलोअर्स है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असल में इस वीडियो को क्रॉप करके वायरल किया जा रहा है। वायरल 29 सेकंड की क्लिप बीजेपी समर्थक के 6 मिनट के एक गाने के एक वीडियो से ली गई है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।