Fact Check: मिट्टी के बवंडर का यह वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं केन्या का है, वायरल पोस्ट के साथ किया गया दावा गलत है
वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। मिट्टी के बवंडर का यह वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं, बल्कि केन्या के एक चर्च के इवेंट का है।
- By: Amanpreet Kaur
- Published: Mar 6, 2021 at 01:46 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मैदान में कुर्सियां लगी हुई हैं और वहां अचानक मिट्टी का बवंडर उठता दिखता है, जिसमें सब कुर्सियां भी उड़ जाती हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल का है, जहां भाजपा की रैली में यह घटना हुई।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो करीब तीन साल पुराना है और केन्या में एक चर्च के इवेंट के दौरान का है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ਸਾਡਾ ਆਪਣਾ ਪਿੰਡ ने यह वीडियो शेयर करते हुए पंजाबी में लिखा। जिसका हिंदी अनुवाद है: यहां बंगाल में भारतीय जनता पाटी की चुनावी रैली होनी थी, लेकिन लगता है भगवान को भी उनकी हरकतें पसंद नहीं हैं।
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने पड़ताल की शुरुआत करते हुए सबसे पहले इनविड टूल की मदद से वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उनमें से एक को गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से ढूंढा। हमें साल 2018 में प्रकाशित कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो से मेल खाता वीडियो भी शामिल था। 30 सितंबर 2018 को प्रकाशित इन रिपोर्ट्स के अनुसार, केन्या के युकम्बनी में एक चर्च के इवेंट के दौरान यह मिट्टी का बवंडर उठा, जिसमें कुर्सियां और वहां मौजूद इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उड़ गए।
ज्यादा जानकारी के लिए हमने पश्चिम बंगाल में दैनिक जागरण के एडिटर जे के वाजपेई से संपर्क किया और उन्हें यह वीडियो भेजा। उन्होंने कहा कि हाल-फिलहाल बंगाल में इस तरह की कोई घटना रिपोर्ट नहीं हुई है। वीडियो बंगाल का नहीं लगता, इसके साथ किया जा रहा दावा गलत है।
फेसबुक पर यह पोस्ट ਸਾਡਾ ਆਪਣਾ ਪਿੰਡ नामक पेज पर शेयर की गई थी। इस पेज की प्रोफाइल को स्कैन करने पर हमने पाया कि खबर लिखे जाने तक इस पेज के 10155 से ज्यादा फॉलोअर्स थे।
निष्कर्ष: वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। मिट्टी के बवंडर का यह वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं, बल्कि केन्या के एक चर्च के इवेंट का है।
- Claim Review : पश्चिम बंगाल में बीजेपी की चुनावी रैली के दौरान आया मिट्टी का बवंडर
- Claimed By : Fb page: ਸਾਡਾ ਆਪਣਾ ਪਿੰਡ
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...