विश्वास न्यूज की पड़ताल में पानी भरते हुए लोगों की वायरल तस्वीर वाली पोस्ट भ्रामक साबित हुई। वर्ष 2009 की तस्वीर को कुछ लोग अभी का समझकर वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें भीड़ को एक टैंकर से पानी भरने के लिए मशक्कत करते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह तस्वीर दिल्ली के पानी का हाल बता रही है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक निकली। वर्ष 2009 की तस्वीर को कुछ यूजर्स अभी का समझकर वायरल कर रहे हैं।
फेसबुक पेज बेस्ट हिन्दी न्यूज ने 19 जून को एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए उसे हालिया बताते हुए लिखा : ‘दिल्ली में पानी का हॉल’
फोटो को हालिया समझकर दूसरे यूजर्स भी खूब वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल हो रही है तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। शुरुआती सर्च में ही यह तस्वीर हमें alamy फोटो एजेंसी में मिली। फोटो के कैप्शन में बताया गया कि यह तस्वीर 30 जून 2009 को दिल्ली के संजय कॉलोनी में क्लिक की गई थी। उस वक्त दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित थी। तस्वीर को रायटर्स के लिए अदनान आबिदी ने क्लिक की थी।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने अदनान आबिदी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि जिस तस्वीर को अब सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है, वह वर्ष 2009 की है।
अब बारी थी भ्रामक पोस्ट करने वाले यूजर की जांच करने की। हमें पता चला कि फेसबुक पेज बेस्ट हिन्दी न्यूज को दो लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में पानी भरते हुए लोगों की वायरल तस्वीर वाली पोस्ट भ्रामक साबित हुई। वर्ष 2009 की तस्वीर को कुछ लोग अभी का समझकर वायरल कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।