नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। आज कल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक रोड पर बहुत से लोगों को देखा जा सकता है। फोटो को देख कर लग रहा है कि जैसे मेन रोड के ट्रैफिक को रोक कर लोग नमाज़ पढ़ रहे हैं। तस्वीर के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ” मुस्कुराइए आप पश्चिम बंगाल में है!” हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर पश्चिम बंगाल की नहीं, बल्कि बांग्लादेश की है।
Fact Check
अपनी पड़ताल को करने के लिए हमने सबसे पहले इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर उसे रिवर्स इमेज सर्च किया। पहले ही पेज पर हमें कई लिंक्स मिले। इनमे से एक लिंक को खोलने पर हमने पाया कि यह फोटो पहली बार 16 February, 2019 को पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट को @shmshorifuzzaman नामक व्यक्ति ने क्लिक किया था बांग्लादेश की राजधानी ढाका में।
इस इमेज को सबसे पहली बार सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर Natural Bangladesh © 🇧🇩 🌴🌳🍀 @naturalbangladesh नामक अकाउंट द्वारा शेयर किया गया था। इस पेज के 74000 फॉलोअर्स हैं।
इस तस्वीर को खींचने वाले फोटोग्राफर Md Sonju हैं।
इस पोस्ट को शिवशंकर उपाध्यायः आचार्य नाम के एक फेसबुक पेज द्वारा शेयर किया गया था।
निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि शेयर की जा रही तस्वीर पश्चिम बंगाल की नहीं, बल्कि बांग्लादेश की है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।