Fact Check : पीएम मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद की यह तस्वीर एडिटेड है
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी निकली। पीएम नरेंद्र और संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद की तस्वीर को एडिट करके वायरल पोस्ट तैयार की गई है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Sep 11, 2021 at 05:14 PM
- Updated: Sep 12, 2021 at 08:06 AM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर पीएम नरेंद्र और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें क्राउन प्रिंस को भगवा कपड़े पहने हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस तस्वीर को सच मानकर खूब वायरल कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की तो पता चला कि ओरिजनल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके वायरल तस्वीर तैयार की गई है। हमारी जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर हरिराम गोस्वामी ने 9 सितंबर 2021 को एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए दावा किया : ‘बंदा खुद टोपी नही पहनता, लेकिन 👉शेखों को भगवा 🔥पहनाकर आता हे जय श्री राम इंतजार करें ऐसे ही प्यार से हम अखंड भारत का सपना साकार कर लेंगे बिना गोली चलाई।’
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की जांच के लिए सबसे पहले ऑनलाइन टूल गूगल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया। वायरल तस्वीर को इसमें अपलोड करके जब हमने सर्च किया तो हमें ओरिजनल तस्वीर कई जगह मिली। ओडिशाडायरी नाम की एक वेबसाइट पर इस तस्वीर को 25 मई 2020 को एक खबर के साथ इस्तेमाल किया गया। इसमें बताया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने यूएई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद को ईद की मुबारकबाद दी।
हमें यह जानना था कि ओरिजनल तस्वीर कब की है। सर्च के लिए फिर गूगल रिवर्स इमेज टूल की मदद से आगे बढ़ाने पर हमें ओरिजनल और पुरानी तस्वीर जियो टीवी की वेबसाइट पर मिली। 24 अगस्त 2019 को पब्लिश एक खबर में इस तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए बताया गया कि संयुक्त अरब अमीरात ने पीएम मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायेद से सम्मानित किया। पूरी खबर यहां पढ़ें। इससे जुड़ी खबर को जागरण डॉट कॉम पर भी यहां और यहां पढ़ा जा सकता है।
ओरिजनल तस्वीर के अलावा इसी से जुड़ी दो दूसरी तस्वीरें हमें मोहम्मद बिन जायद के ट्विटर हैंडल पर भी मिली। इसे 25 अगस्त 2019 को ट्वीट किया गया था। तस्वीरों के साथ लिखा गया कि मैत्री और सहयोग को बढ़ावा देने में भारतीय प्रधानमंत्री की भूमिका के लिए मोहम्मद बिन ज़ायद ने भारतीय प्रधानमंत्री को ज़ायद पदक से सम्मानित किया। इस अवसर पर उनकी उपस्थिति में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के स्मरण में एक विशेष स्मारक टिकट का विमोचन किया गया।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण के नेशनल ब्यूरो चीफ आशुतोष झा से संपर्क किया। उनके साथ वायरल तस्वीर को शेयर किया। उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर एडिटेड है।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच करने की। हमें पता चला कि फेसबुक यूजर हरिराम गोस्वामी हरियाणा के गुड़गांव के रहने वाले हैं। इस अकाउंट को सितंबर 2014 को बनाया गया था। यूजर एक राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी निकली। पीएम नरेंद्र और संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद की तस्वीर को एडिट करके वायरल पोस्ट तैयार की गई है।
- Claim Review : संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद ने पहना भगवा
- Claimed By : फेसबुक यूजर हरिराम गोस्वामी
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...