नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर आज कल एक खबर वायरल हो रही है जिसमें एक तस्वीर को शेयर करते हुए कहा गया है कि यह तस्वीर हाल में पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली की है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि असल में यह तस्वीर 2015 में बैंकॉक में हुए एक बुद्धिस्ट कार्यक्रम की है।
Claim
वायरल पोस्ट में लिखा है “ये बंगाल में भाजपा की रैली का नजारा है, कूचबिहार की रैली, आज तो ममता बंगाल की नींद गायब हो गयी होगी।”
पड़ताल
पड़ताल शुरू करने के लिए हमने सबसे पहले इस तस्वीर के स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस जांच में हमारे हाथ 2015 में थाईलैंड के सामु साखो प्रांत में हुए बौद्ध सम्मेलन की एक तस्वीर लगी जो हूबहू वायरल तस्वीर से मिलती थी।
हमने 2015 में हुए इस भिक्षुक कार्यक्रम के और भी कई फोटोज निकाले जिससे साफ़ है कि वायरल तस्वीर इसी कार्यक्रम की है। थाईलैंड में 10,000 बौद्ध भिक्षुओं के भिक्षा भेंट समारोह की तस्वीर है यह।
इसके बाद हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूचबिहार की रैली के बारे में कन्फर्म किया। सर्च के दौरान हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूचबिहार रैली का वीडियो मिला, जिसे देखने के बाद पता चलता है कि रैली के नाम पर वायरल हो रही तस्वीर उनकी रैली की नहीं है।
इस तस्वीर को Ravi Sarkar नाम के फेसबुक यूजर ने ‘नरेन्द्र मोदी 2019 ( साथ हैं तो जुडे़)’ नाम के एक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया था। इस पेज के कुल 1,888,318 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर प्रधानमंत्री की बंगाल रैली की नहीं, बल्कि थाईलैंड में 2015 में हुए एक बौद्ध भिक्षुक सम्मलेन की है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।