नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर आज कल एक पोस्ट शेयर किया जा रहा है जिस पर नरेंद्र मोदी के एक एनिमेटेड फोटो के साथ “देश का चौकीदार चोर है“ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है . हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह पोस्ट फ़र्ज़ी है. असल में इस फोटो को फोटोशॉप किया गया है.
Claim
इस पोस्ट में डिस्क्रिप्शन में लिखा है “आज पहली बार पेट्रोल पंप पर यह देख के बहुत ख़ुशी हुई”. इस पोस्ट में एक तस्वीर है जिसमे एक बैनर पर लिखा है “देश का चौकीदार चोर है“ और साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक एनिमेटेड फोटो भी बनी है.
Fact Check
पड़ताल को शुरू करने के लिए हमने सबसे पहले इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया और उसे रिवर्स इमेज सर्च किया. पहले ही पेज पर हमें इस तस्वीर से मिलती जुलती एक तस्वीर दिखी जिसमे बैनर पर कुछ और लिखा था. इन दोनों तस्वीरों को देखके ही पता चलता है कि बैनर के अलावा सब कुछ सेम है.
वायरल तस्वीर को 22 मार्च को शेयर किया गया था. हमने गूगल सर्च में पायी तस्वीर की ओरिजिन डेट जानने के लिए एक्सिफ़ डाटा टूल(Exifdata) पर इस तस्वीर को अनलाइस किया और पाया कि यह तस्वीर 2011 में क्लिक की गयी थी. आपको बता दें कि 2011 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं, मनमोहन सिंह थे.
ज़ाहिर है कि पुरानी तस्वीर ही असली तस्वीर है. असली तस्वीर में बैनर पर MapMyIndia का ऐड है ना कि कोई पोलिटिकल ऐड.
इस तस्वीर को Ram Murti Paul नाम के एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया था. इनके इंट्रो के अनुसार ये पंजाब के रहने वाले हैं.
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर नकली है. 2011 में क्लिक की गयी एक तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके उसे वायरल किया जा रहा है. असली तस्वीर में बैनर पर MapMyIndia का ऐड है.
सब को बताएं सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।