विश्वास न्यूज की जांच में वायरल न्यूज ग्राफिक फर्जी निकला। ऐसी कोई न्यूज चैनल की ओर से प्रसारित नहीं की गई।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों के बीच कुछ लोग फर्जी खबरों के जरिए सोशल मीडिया में संक्रमण फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक न्यूज चैनल के फर्जी ग्राफिक्स को वायरल करते हुए कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि मोदी सरकार पूरे भारत में लॉकडाउन लगाने जा रही है। पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ।
विश्वास न्यूज ने वायरल ग्राफिक्स की जांच की। हमें पता चला कि टीवी9 भारतवर्ष की प्लेट का इस्तेमाल करके फर्जी पोस्ट तैयार की गई है। न्यूज चैनल की ओर से ऐसी कोई खबर नहीं दिखाई गई है।
फेसबुक यूजर प्रशांत तिवारी ने 20 अप्रैल को एक न्यूज चैनल के फर्जी स्क्रीनशॉट को अपलोड करते हुए लिखा कि ये मतलबी सरकार अपना काम निकलते ही, बंगाल के इलेक्शन खत्म होते ही लॉकडाउन लगा रही है। जनता को बर्बाद करने के लिए। वोट की भिखारी सरकार।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल की शुरुआत सर्च से की। वायरल पोस्ट से संबंधित कीवर्ड को हमने जब खोजना शुरू किया तो हमें टीवी9 भारतवर्ष के यूट्यूब चैनल तक पहुंचे। वहां 17 अप्रैल 2021 को अपलोड एक न्यूज बुलेटिन से हमें सच्चाई पता चली।
इस बुलेटिन के 30 वें सेकंड पर हमें ओरिजनल ग्राफिक्स मिला, जिसे एडिट करके वायरल किया जा रहा है। ओरिजनल वीडियो में हमें सबसे ऊपर ‘महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन…अजित पवार ने दिए संकेत’ लिखा हुआ नजर आया। इसमें से महाराष्ट्र को हटाकर भारत और अजित पवार को हटाकर पीएम मोदी वायरल स्क्रीनशॉट में कर दिया गया है।
इसी तरह ओरिजनल न्यूज में हमें ‘भारत में लग सकता है पिछले साल से सख्त लॉकडाउन’ लिखा हुआ नजर आया। इसमें से भी महाराष्ट्र को एडिट कर के भारत लिखकर लाइन बना दी गई कि ‘भारत में लग सकता है पिछले साल से सख्त लॉकडाउन।’
वायरर ग्राफिक्स में अजीत पवार की इमेज को हटाकर उसके ऊपर पीएम मोदी की तस्वीर चिपकाई गई है। वहीं, यदि टीवी9 भारतवर्ष की स्टाइल शीट की बात की जाए तो तस्वीर और मेन कंटेंट दो अलग-अलग बॉक्स में हैं, जबकि वायरल स्क्रीनशॉट में ऐसा नहीं दिखा।
जांच को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने टीवी9 भारतवर्ष के संपादक से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उनके चैनल पर ऐसी कोई खबर नहीं चलाई गई है। यह पोस्ट फर्जी है।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच करने की। हमें सोशल स्कैनिंग से पता चला कि फेसबुक यूजर प्रशांत तिवारी यूपी के गोरखपुर का रहने वाला है। फिलहाल वह दिल्ली में रहता है।
यदि देश में लॉकडाउन की बात करें तो प्रधानमंत्री 20 अप्रैल को कह चुके हैं कि देश में लॉकडाउन अंतिम विकल्प होना चाहिए। इससे संबंधित खबर आप नीचे देख सकते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की जांच में वायरल न्यूज ग्राफिक फर्जी निकला। ऐसी कोई न्यूज चैनल की ओर से प्रसारित नहीं की गई।
फेसबुक यूजर प्रशांत तिवारी
देश में लॉकडाउन
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में वायरल न्यूज ग्राफिक फर्जी निकला। ऐसी कोई न्यूज चैनल की ओर से प्रसारित नहीं की गई।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।