हमने अपनी पड़ताल में पाया कि असल में सड़क पर घूमता यह तेंदुआ हैदराबाद में नज़र आया था। यह वीडियो दिल्ली का नहीं, हैदराबाद का है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)।सोशल मीडिया पर आज कल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेंदुए को सड़क पर घूमते देखा जा सकता है। इस वीडियो को काफी लोग शेयर कर रहे हैं। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह तेंदुआ लॉकडाउन के चलते दिल्ली की सड़क पर घूमता नज़र आया। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि असल में यह वीडियो हैदराबाद का है, दिल्ली का नहीं।
क्या हो रहा है वायरल?
वायरल वीडियो में एक तेंदुए को सड़क पर घूमते देखा जा सकता है। इस वीडियो को काफी लोग शेयर कर रहे हैं। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है, “द्वारका एयरपोर्ट अंडरपास के पास अभी का दृश्य”
इस पोस्ट का फेसबुक लिंक यहां और आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
इस वायरल पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने इस वीडियो को InVID टूल पर डाला और इस वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज टूल पर सर्च किया। हमें 14 मई को ANI के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोडेड यह वीडियो मिला, जिसमें टाइटल में लिखा था- “तेंदुए को हैदराबाद रोड पर आराम करते हुए देखा गया।”
इस वीडियो को टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने भी कवर किया था। स्टोरी के अनुसार, वीडियो हैदराबाद के मेलर्देवपल्ली का है।
ढूंढ़ने पर हमें 14 मई को ही किया गया भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में नंदा ने स्पष्ट किया था कि वीडियो हैदराबाद के मेलर्देवपल्ली का है।
ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने वन अधिकारी सुशांत नंदा से संपर्क किया। नंदा ने हमें बताया, “वीडियो में दिखा रहा तेंदुआ हैदराबाद की सड़क पर नज़र आया था। तेंदुए को पकड़ लिया गया था और जांच के बाद जंगल में छोड़ दिया गया था।”
इस पोस्ट को ‘Kundan Kumar’ नाम के एक फेसबुक यूजर ने 16 मई को शेयर किया था। यूजर बिहार के भोजपुर का रहने वाला है और फ़िलहाल दिल्ली में रहता है। यूजर के फेसबुक पर 4,579 फ्रेंड्स हैं।
निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि असल में सड़क पर घूमता यह तेंदुआ हैदराबाद में नज़र आया था। यह वीडियो दिल्ली का नहीं, हैदराबाद का है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।