नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक जोड़े को समंदर के बीच नाव में खड़ा देखा जा सकता है. फोटो के साथ लिखे डिस्क्रिप्शन के अनुसार, यह तस्वीर आईएनएस विराट की है और तस्वीर में दिख रहा जोड़ा राजीव गाँधी और सोनिया गाँधी हैं. असल में यह तस्वीर हॉलीवुड की फिल्म टाइटैनिक की है. वायरल हो रहा क्लेम गलत है.
Fact Check
इस पोस्ट को देखते ही साफ़ नाज़ार आता है कि यह तस्वीर सोनिया गाँधी और राजीव गाँधी की नहीं है. टाइटैनिक फिल्म एक बेहद पॉपुलर फिल्म है और उसका यह पोस्टर भी काफी प्रसिद्ध है. पर फिर भी कई हॉलीवुड को न फॉलो करने वाले लोग इस दावे के झांसे में आ सकते हैं.
अपनी पड़ताल की प्रक्रिया को फॉलो करते हुए हमने इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया और सामने ही दिख गया कि यह टाइटैनिक फिल्म का एक दृश्य है. यह फिल्म 18 November 1997 रिलीज़ हुई थी.
इस वायरल पोस्ट को सबसे पहले व्यंग्य के रूप में तस्वीरों में इतिहास नाम के एक फेसबुक पेज द्वारा शेयर किया गया था पर बाद में कई लोगों ने इसे शेयर किया.
इस तस्वीर को ट्विटर पर भी गलत संदर्भ में शेयर किया गया.
इस तस्वीर को Vishal Jain नाम के एक फेसबुक यूजर ने भी शेयर किया था.
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह दावा गलत है. वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहा जोड़ा राजीव गाँधी और सोनिया गाँधी नहीं हैं. असल में यह तस्वीर हॉलीवुड की फिल्म टाइटैनिक की है.
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।