उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की जर्जर सड़क की पुरानी तस्वीर को मध्य प्रदेश के सागर जिले के नाम पर वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से सड़को को काफी नुकसान हुआ है। इसी संदर्भ में वायरल हो रही एक तस्वीर में सड़क को बेहद जर्जर हालत में देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर मध्य प्रदेश के सागर जिले की है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। वायरल हो रही तस्वीर मध्य प्रदेश की नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की पुरानी तस्वीर है, जो समय-समय पर अलग-अलग दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है।
फेसबुक यूजर ‘Dee Pee’ ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”हम वाहन खरीदते समय रोड टैक्स देते हैं डीजल भरवाते समय रोड के लिए टैक्स देते हैं चलते समय टोल पर भी टैक्स देते हैं फिर भी सड़कों की यह हालत अस्वीकार है, यह तस्वीर मध्य प्रदेश के सागर जिले की बताई जा रही है !”
पड़ताल किए जाने तक इस तस्वीर को करीब 400 से अधिक लोगों ने शेयर किया है।
तस्वीर के साथ किए गए दावे की सत्यता को जांचने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। सर्च में हमें यह तस्वीर हमें indiatimes.com की वेवसाइट पर लगी मिली।
30 अप्रैल 2015 को प्रकाशित इस फोटो गैलरी में वायरल हो रही तस्वीर को देखा जा सकता है। दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) की है।’
तस्वीर को लेकर हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के प्रयागराज ब्यूरो चीफ राकेश पांडेय से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, ‘यह पुरानी तस्वीर है।’
इससे पहले भी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे के साथ वायरल हो चुकी है। इससे पहले यह तस्वीर पाकिस्तान के नाम सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी है। सोशल मीडिया पर जर्जर हालत की सड़कों की तस्वीरों को गलत और भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जाता रहा है। ऐसी कई तस्वीरों की फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
वायरल तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में स्वयं को आरकी का रहने वाला बताया है। उनकी प्रोफाइल को करीब 400 लोग फॉलो करते हैं और इस प्रोफाइल से राजनीतिक विचारधारा से प्रेरित सामग्री शेयर की जाती है।
निष्कर्ष: मध्य प्रदेश के सागर जिले के नाम पर वायरल हो रही जर्जर सड़क की तस्वीर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से संबंधित है, जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।