नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही ही है जिसमें नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपी हुई टी-शर्ट और भगवा दुपट्टा पहने एक कार्यकर्ता पुलिस पर लाठी से हमला करते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस भी उसे मारने के लिए लाठी उठाये हुए दिख रही है | पोस्ट के विवरण में डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, यह बंगाल की तस्वीर है जहाँ बीजेपी का कार्यकर्ता पुलिस को मारने की कोशिश कर रहा है. हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह दावा गलत है. यह तस्वीर बंगाल की नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की है.
CLAIM
पोस्ट के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि –”यह कैसा #देश बना रहे है #मोदी,#योगी और #अमित शाह , जो हमारी रक्षा करता है उसी पर लाठी बरसा रहे है।😡#बंगाल में भारत जलाओ पार्टी भाजपा के रोड शो में गुजरात दिल्ली ,उत्तर प्रदेश, झारखंड के गुंडे शामिल थे।बंगाल में #हिंसा_फैलाने की योजना मोदी योगी अमित शाह की है बंगाल में ध्रुवीकरण करने के लिए फिक्स मैच खेला जा रहा है”
FACT CHECK
अपनी पड़ताल को शुरू करने के लिए हमने सबसे पहले इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया और फिर उसे गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया. थोड़ा-सा खोजने पर हमारे हाथ oneindia.com की एक खबर लगी. इस वेबसाइट ने 30 जून 2014 को यह खबर पोस्ट की थी | खबर में लिखा है कि बीजेपी ने लखनऊ में 30 जून को उत्तर प्रदेश में लॉ ऑर्डर के गिरने और कानून-व्यवस्था के हालात तथा बिजली के मुद्दे पर हिंसक आन्दोलन किया था | इस आन्दोलन में बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हुई तथा पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलाई | इस खबर में वही फोटो का इस्तेमाल किया हुआ है, जो वायरल पोस्ट में है.
ज़्यादा पड़ताल के लिए हमने और खोजै और हमें यह फोटो राज्य सभा टीवी की वेबसाइट पर भी यह खबर मिली। इस खबर में भी कहा गयाथा कि, उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
इस तस्वीर को शर्मा सौरभ नाम के एक फेसबुक page द्वारा शेयर किया गया था. Followers:
5,437.
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह दावा गलत है. यह तस्वीर बंगाल की नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की है.
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।