Fact Check: जर्मन परिवार के इस्लाम अपनाए जाने की तस्वीर हिंदू धर्मांतरण के गलत दावे से वायरल
अमेरिका में रह रहे हिंदू परिवार के चार सदस्यों के इस्लाम अपना लिए जाने का दावा गलत और मनगढ़ंत है और इस दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर जर्मन परिवार के चार सदस्यों के मिस्र की एक मस्जिद में 2015 में इस्लाम अपनाए जाने से संबंधित है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Jun 21, 2022 at 05:10 PM
- Updated: Jun 21, 2022 at 05:37 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। एक तस्वीर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अमेरिका में रहने वाले एक ही परिवार के चार हिंदू लोगों ने हिंदू धर्म को छोड़कर इस्लाम अपना लिया। वायरल तस्वीर में चार लोग नजर आ रहे हैं, जिसमें एक महिला और बच्ची को हिजाब पहने हुए देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल तस्वीर वास्तव में एक जर्मन परिवार की है, जिसने मिस्र की एक मस्जिद में जाकर इस्लाम धर्म को अपना लिया था। वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा यह दावा गलत है कि अमेरिका में रहने वाले एक ही परिवार के चार हिंदुओं ने हिंदू धर्म को छोड़कर इस्लाम अपना लिया।
क्या है वायरल?
फेसबुक यूजर ‘Sakeel B Fharmacy’ ने वायरल ग्राफिक्स(आर्काइव लिंक) को शेयर किया है, जिसमें तस्वीर के साथ लिखा हुआ है, ”अमेरिका में एक ही परिवार के चार हिंदू लोगों ने हिंदू धर्म छोड कर इस्लाम धर्म अपना लिया लेकिन अभी तक किसी ने भी मुबारकबाद नहीं दी! अल्लाह इनके परिवार में बरकत अता फरमा।”
वायरल तस्वीर को जून महीने में शेयर किया है, जिससे इसके हाल का होने का भ्रम होता है। कई अन्य यूजर्स ने भी इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
न्यूज सर्च या सोशल मीडिया सर्च में ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें अमेरिका में रह रहे किसी हिंदू परिवार के चार सदस्यों के एक साथ इस्लाम धर्म अपना लिए जाने का जिक्र हो। इससे यह स्पष्ट है कि वायरल हो रही तस्वीर हाल-फिलहाल की न होकर पुरानी है।
तस्वीर के ओरिजिनल सोर्स को खोजने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। सर्च में यह तस्वीर फेसबुक पेज ‘Muslim Players’ पर मिली। 7 नवंबर 2015 को साझा किए गए पोस्ट में वायरल तस्वीर के साथ अन्य तस्वीरों को भी साझा किया गया है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘यह तस्वीर जर्मन डोनेल क्लॉज और उनके परिवार के सदस्यों की है, जिन्होंने मिस्र के हरघादा स्थित अल-तौहीद मस्जिद जाकर इस्लाम धर्म को अपना लिया।’
फेसबुक के जरिए संपर्क किए जाने पर पुष्टि करते हुए इस पेज की तरफ से हमें बताया गया, ‘यह 2015 की घटना है और इसमें नजर आ रहे लोग जर्मन परिवार के हैं।’
पोस्ट में दी गई जानकारी के आधार पर की-वर्ड सर्च में youm7.com नाम की अरबी वेबसाइट मिली, जिसमें 2015 में प्रकाशित रिपोर्ट में उपरोक्त समान संदर्भ के साथ वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।
दोनों ही स्रोतों से हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली, जो यह साबित करता हो कि अमेरिका में रहने वाले किसी हिंदू परिवार के चार सदस्यों ने इस्लाम को अपना लिया है।
निष्कर्ष : अमेरिका में रह रहे हिंदू परिवार के चार सदस्यों के इस्लाम अपना लिए जाने का दावा गलत और मनगढ़ंत है और इस दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर जर्मन परिवार के चार सदस्यों के मिस्र की एक मस्जिद में 2015 में इस्लाम अपनाए जाने से संबंधित है।
- Claim Review : अमेरिका में हिंदू परिवार के चार सदस्यों ने इस्लाम अपनाया
- Claimed By : FB User- Sakeel B Fharmacy
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...