Fact Check: हॉलीवुड अभिनेता जेरार्ड बटलर ने नहीं अपनाया है हिंदू धर्म, वायरल दावा गलत है
Vishvas News की पड़ताल में सामने आया कि दावा फर्जी है। हॉलीवुड अभिनेता जेरार्ड बटलर ने हिंदू धर्म नहीं अपनाया है। यूनाइटेड किंगडम में स्थित एंटरटेनमेंट रिपोर्टर ने फर्जी दावों का खंडन किया।
- By: Abbinaya Kuzhanthaivel
- Published: Feb 25, 2021 at 01:29 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। हॉलीवुड अभिनेता जेरार्ड बटलर का एक फोटो कोलाज सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल है कि उन्होंने हिंदू धर्म में धर्मांतरण कर लिया है।
Vishvas News की पड़ताल में सामने आया कि दावा फर्जी है। यूनाइटेड किंगडम में स्थित एंटरटेनमेंट रिपोर्टर ने फर्जी दावों का खंडन किया।
क्यार हो रहा है वायरल
हॉलवुड अभिनेता जेरार्ड बटलर की एक वायरल तस्वीर इस दावे के साथ वायरल है कि “How would Left-lobbies bear this sadness ? 🤓 Hollywood star Gerard Butler who acted in famous movies #300 #OlympusHasFallen got converted to Hinduism..” जिसका हिंदी अनुवाद होता है ” प्रसिद्ध फिल्मों # 300 #OlympusHasFallen में अभिनय कर चुके हॉलीवुड स्टार जेरार्ड बटलर हिंदू धर्म में परिवर्तित हो गए हैं।”
इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पड़ताल
हमने इस खबर की पुष्टि के लिए इंटरनेट पर खोज की। हमें एक लेख मिला, जिसमें लिखा था- “जेरार्ड बटलर ने भारत में नए साल की पूर्व संध्या को मनाया। देश के प्रसिद्ध आध्यात्मिक शहरों में घूमे। बटलर ने अपनी यात्रा से एक तस्वीर भी 1 जनवरी को इंस्टाग्राम पर साझा की, जहाँ हिमालय में सूर्य नमस्कार करते देखा जा सकता है।
हमें भारतीय अभिनेता यश बिड़ला के इंस्टाग्राम पर वायरल कोलाज की पहली तस्वीर मिली, जिसमें लिखा था- “Rishikesh is rising , London has not fallen.. 300 percent ..a day well spent and most memorable in the resonance of the holy Ganges @gerardbutler”
हमने एक निजी बुटीक के मालिक अविपेश्वनी के इंस्टाग्राम पर कोलाज की दूसरी तस्वीर मिली, जिसमें लिखा था, “Great way to start 2020!
A long conversation with Gerard Butler and Morgan Brown at Yoga Retreat by Safarnama. We talked about Varanasi, spirituality, Hinduism, Aghor Panth and importance of connecting with your true self. Glad to introduce him to Aghor Foundation and its work. #gerardbutler #sparta #varanasi #ghats #varanasighats #incredibleindia #safarnama #yogaretreat #hollywood #300 #india”
विश्वस न्यूज़ ने सत्यापन के लिए लंदन, यूनाइटेड किंगडम में स्थित 7 डिजिटल में एंटरटेनमेंट रिपोर्टर जेमी बर्टन से संपर्क किया। बर्टन ने कहा, “ऐसी कोई खबर हमारे सामने नहीं आयी है। जेरार्ड बटलर एक कैथोलिक परिवार से हैं और इस्तेमाल की जा रही तस्वीरें नए साल के मौके पर भारत में बिताई उनकी एक छुट्टी की है।”
वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर अरुण के पिल्लई की सोशल स्कैनिंग से पता चला है कि वह दोहा, कतर में रहते हैं। फेसबुक पर उनके 271 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: Vishvas News की पड़ताल में सामने आया कि दावा फर्जी है। हॉलीवुड अभिनेता जेरार्ड बटलर ने हिंदू धर्म नहीं अपनाया है। यूनाइटेड किंगडम में स्थित एंटरटेनमेंट रिपोर्टर ने फर्जी दावों का खंडन किया।
- Claim Review : Hollywood star Gerard Butler who acted in famous movies 300 and OlympusHasFallen got converted to Hinduism.....
- Claimed By : Arun K Pillai
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...