Fact Check : अरविंद केजरीवाल की तस्वीर वाला यह बोर्ड एडिटेड है
विश्वास न्यूज की पड़ताल में कीर्तिनगर में दस डस्टबिन वाला बोर्ड एडिटेड साबित हुआ। इस बात की पुष्टि खुद आम आदमी पार्टी ने भी की।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Aug 4, 2021 at 12:12 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए एक बोर्ड वायरल हो रहा है। इसके जरिए दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के कीर्तिनगर इंडस्ट्रीयल एरिया में दस डस्टबिन लगवाने पर मुख्यमंत्री ने यह बोर्ड लगवाया है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दुष्प्रचार के इरादे से एक बोर्ड को एडिट करके वायरल किया जा रहा है। विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर पोस्ट ऑफिस ने 2 अगस्त 2021 को एक तस्वीर को अपलोड करते हुए लिखा कि पोस्टर में तो दस डस्टविन का जिक्र है फिर एक ही डस्टविन का फोटू क्यों लगा है।
पोस्ट में अरविंद केजरीवाल की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए लिखा गया : बधाई हो दिल्ली, कीर्तिनगर इंडस्ट्रियल एरिया में दस नए डस्टबिन की व्यवस्था।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल हो रहे बोर्ड को ध्यान से देखा। इसे देखकर ही समझ में आ रहा था कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। नीचे दी गई तस्वीर को यदि आप ध्यान से देखें तो साफ दिख रहा है कि इसे अलग से लगाया गया है। विश्वास न्यूज द्वारा बोर्ड के एडिटेड हिस्सों को तीर वाले निशान के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया है। केजरीवाल की तस्वीर के बगल में गैप साफ बता रहा है कि यह एडिटेड है। इसके अलावा ऊपरी हिस्सों को भी एडिट किया गया है।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए आम आदमी पार्टी के मीडिया को-ऑर्डिनेटर विकास योगी के साथ वायरल तस्वीर को शेयर किया। उन्होंने इसे देखकर बताया कि यह एडिटेड है। बोर्ड को देखने से ही पता चल रहा है कि इसमें छेड़छाड़ की गई है। मुख्यमंत्री की तस्वीर के बगल में यदि ध्यान से देखें तो सच सामने आ जाएगा।
पड़ताल के अंत में हमने फेसबुक पेज पोस्ट ऑफिस की सोशल स्कैनिंग की। हमें पता चला कि इस पेज को 10 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इसे 7 मई 2019 को बनाया गया।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में कीर्तिनगर में दस डस्टबिन वाला बोर्ड एडिटेड साबित हुआ। इस बात की पुष्टि खुद आम आदमी पार्टी ने भी की।
- Claim Review : बधाई हो दिल्ली, कीर्तिनगर इंडस्ट्रियल एरिया में दस नए डस्टबिन की व्यवस्था।
- Claimed By : फेसबुक पेज पोस्ट ऑफिस
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...