विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट का दावा फर्जी साबित हुआ। भोपाल के वीडियो में पत्नी ने अपने पति को दूसरी युवती के साथ देखकर मारपीट की थी। जांच में पता चला कि तीनों एक ही समुदाय के थे।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बुर्के वाली महिला को चप्पलों से एक युवती और एक शख्स की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि भोपाल में एक मुस्लिम महिला ने अपने पति और उसकी हिंदू प्रेमिका की पिटाई की। कुछ यूजर्स इसे हिंदू महिला से जोड़ते हुए लव जिहाद का केस बता रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की तो यह भ्रामक साबित हुई। दरअसल भोपाल में एक मुस्लिम महिला ने अपने पति पर शक होने पर उसकी कथित प्रेमिका की जिम में घुसकर पिटाई की थी। कथित प्रेमिका हिंदू नहीं, मुस्लिम ही थी।
फेसबुक यूजर राजा सिंह ने एक वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया : ‘भोपाल मैं एक जिम की घटना, मुस्लिम महिला की जागरूकता के कारण अपने पति को एवं उसकी हिन्दू प्रेमिका को तबियत से धोया गया, परंतु इस हिंदू महिला का परिवार जो कि शादीशुदा है अभी भी सो ही रहा है,
जो अपनी बहू,बेटी,पत्नी को जिम के माध्यम से इन लव जिहादियों को सौंप रहे हैं..इस विडियो से दो बातें स्पष्ट हैं पहली अब मुस्लिम महिलाओं मे तीन तलाक का भय नहीं है, इस महिला का तलाक तो निश्चित रूप से होना है क्योंकि वो बोल रही है कुछ मामला कोर्ट में है और कोर्ट के लिए सबूत वो जुटाने आई थी, और दुसरा ये जो कथित हिन्दू महिला है ये निश्चित रूप से सूटकेस कि यात्रा करेंगी।’
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। पोस्ट के आकाईव्ड वर्जन को यहां क्लिक करके देखें।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की तह में जाने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च की मदद ली। संबंधित कीवर्ड टाइप करके गूगल में सर्च करने पर हमें जी न्यूज की वेबसाइट पर एक खबर मिली। खबर में वायरल वीडियो और उसके ग्रैब का इस्तेमाल किया गया था। खबर में बताया गया कि मप्र के भोपाल में कोहेफिजा इलाके के सुजा फिटनेस सेंटर में उरबा शाही नाम की एक औरत ने अपने पति तल्हा शमीर और उसकी गर्लफ्रेंड की पिटाई कर दी। खबर में कोहेफिजा टीआई अनिल वाजपेयी के हवाले से बताया गया कि ये मामला 15 अक्टूबर का है। पत्नी को अपने पति पर लंबे समय से शक था कि उसका किसी और महिला के साथ चक्कर चल रहा है। घटना वाले दिन पत्नी अपने पति का पीछा करते हुए जिम सेंटर पहुंच गई। वहां जाकर उसने पति और उसकी गर्लफ्रेंड की पिटाई कर दी। पूरी खबर यहां पढ़ें। इस खबर से यह स्पष्ट नहीं हुआ कि गर्लफ्रेंड हिंदू थी या मुस्लिम।
जांच को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने भोपाल से प्रकाशित नईदुनिया अखबार के ईपेपर को खंगालना शुरू किया। हमें यहां एक खबर मिली। इसमें भी पूरे मामले को विस्तार से बताया गया। लेकिन खबर में कहीं भी गर्लफ्रेंड के धर्म के बारे में कोई जिक्र नहीं था। पूरी खबर नीचे पढ़ें।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने भोपाल में संपर्क किया। कोहेफिजा थाना प्रभारी अजय वाजपेयी के अनुसार, इस केस में कोई हिंदू-मुस्लिम एंगल नहीं था। तीनों एक ही समुदाय के लोग थे।
विश्वास न्यूज ने जांच के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला कि फेसबुक यूजर राजा सिंह के पेज को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इस पेज को 3 मई 2019 को बनाया गया।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट का दावा फर्जी साबित हुआ। भोपाल के वीडियो में पत्नी ने अपने पति को दूसरी युवती के साथ देखकर मारपीट की थी। जांच में पता चला कि तीनों एक ही समुदाय के थे।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।