नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी और कांग्रेस के ही सांसद शशि थरूर के साथ एक वृद्ध महिला की तस्वीर वायरल हो रही है। दोनों ही तस्वीर में एक ही महिला के होने का दावा करते हुए इसे कांग्रेस का फोटो इवेंट करार दिया जा रहा है। विश्वास टीम ने जब इस फोटो की पड़ताल की तो पता चला कि दोनों तस्वीर अलग-अलग महिलाओं की है। इतना ही नहीं, दोनों तस्वीरें अलग-अलग जगह की हैं। राहुल गांधी वाली तस्वीर में इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि फोटोशॉप करते वक्त इस बात का ख्याल नहीं रखा गया कि एक ही तस्वीर में राहुल गांधी के तीन-तीन हाथ कैसे हो सकते हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में?
तस्वीर में दावा किया गया है, ”Is this true ? एक तो फ़ोटोशॉप वाले ने उँगलियाँ छोड़ दी । ऊपर से महिला मोडल भी सेम सेम । हद करते हैं मियाँ आप भी.”
फेसबुक पर इसे द इंडियन थिंग (The Indian Thing) नामक पेज से 14 अप्रैल 2019 को शाम 3.50 मिनट पर पोस्ट की गई। पड़ताल किए जाने तक इस तस्वीर को 898 बार शेयर किया जा चुका है, वहीं इसे 2,200 लाइक्स मिले हैं।
Fact Check
चूंकि इस तस्वीर में एक साथ दो दावे किए गए हैं, इसलिए हमने बारी-बारी से इसकी पड़ताल की। पहला दावा, फोटोशॉप के दौरान ऊंगलियां छोड़े जाने का है। इसकी पड़ताल के लिए जब तस्वीर को रिवर्स इमेज किया, तो हमें पता चला कि यह तस्वीर 2015 की है। जिसे कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 8 दिसंबर 2015 को 11 बजकर 21 मिनट पर शेयर किया है।
कांग्रेस के मुताबिक, राहुल गांधी तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर थे, जहां उन्होंने आम लोगों, महिलाओं और बच्चों से मुलाकात की। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि जिन ऊंगलियों को फोटोशॉप का कमाल बताया जा रहा है, वह वृद्ध महिला के पीछे खड़े कांग्रेस के एक नेता का हाथ है।
इसके बाद हमने न्यूज सर्च के जरिए इसकी पुष्टि की। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ‘मुडीचूर में उन्होंने (राहुल गांधी) बाढ़ प्रभावित वयोवृद्ध महिलाओं के साथ तस्वीरें खिंचाई और लाभार्थियों के साथ हाथ मिलाया और बच्ची को भी गोद में उठाया।’
कांग्रेस ने इस तस्वीर को न्याय योजना के प्रचार के लिए भी किया है, जिसे 6 अप्रैल 2019 को कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से जारी ट्वीट में भी देखा जा सकता है।
इसके बाद हमने शशि थरूर की तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें उनके ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई तस्वीर मिली।
थरूर के पोस्ट के मुताबिक, ‘इस महिला ने मेरे पैर छूने की कोशिश की, लेकिन मैंने उन्हें रोका और गले लगा लिया।’ थरूर की यह पोस्ट 12 अप्रैल 2019 की है, जिसे उन्होंने 12.37 मिनट पर पोस्ट किया है। थरूर के ट्विटर के मुताबिक, वह इन दिनों केरल में चुनाव प्रचार और रोड शो में व्यस्त हैं।
दोनों ही तस्वीर में नजर आ रही महिला की कद काठी और वेश-भूषा से भी उनके अलग होने की पुष्टि की जा सकती है। हालांकि, विश्वास न्यूज तस्वीर में शामिल दोनों महिलाओं के स्वतंत्र पहचान की पुष्टि नहीं करता है।
निष्कर्ष-विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह साबित हुआ है कि राहुल गांधी और शशि थरूर की तस्वीर में दिख रही महिलाएं अलग-अलग हैं। राहुल गांधी के साथ नजर आ रही महिला की तस्वीर जहां, 2015 की है, वहीं थरूर के साथ नजर आ रही महिला की तस्वीर 2019 की है।
सब को बताएं सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।I