नई दिल्ली (विश्वास टीम). सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें पारम्परिक परिधान पहने एक महिला को देखा जा सकता है। तस्वीर में महिला डायरी में कुछ लिख रही हैं।फोटो में दावा किया जा रहा है कि यह महिला रांची की डीएम हैं।हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह महिला एक समाज सेविका हैं न कि रांची की डीएम।
Claim
तस्वीर में क्लेम किया गया है “यह कोई मामूली महिला नहीं बल्कि रांची की कलेक्टर है, शोभा राठौड़……….. बंजारा समुदाय से आती हैं… इन्हे अपने समुदाय की रीति-रिवाजों पर शर्म नहीं बल्कि नाज है.” फोटो के साथ डिस्क्रिप्शन लिखा है ” 🙏🙏🙏🙏🙏 कोटि – कोटि प्रणाम। . 🇮🇳जय हिन्द 🇮🇳”.
Fact Check
हमने अपनी पड़ताल को शुरू करने के लिए सबसे पहले इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया और उसे गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। पहले ही पेज पर हमें एक यूट्यूब वीडियो दिखा इसमें इस तस्वीर का थंब इमेज इस्तेमाल किया गया था। इस यूट्यूब वीडियो को सितम्बर 2017 को अपलोड किया गया था और इस वीडियो में यह थंब इमेज है और साथ में एक वॉइस ओवर चल रहा है।वीडियो का डिस्क्रिप्शन है- “श्री परमुल यूट्यूब चैनल द्वारा हमारी युवा बहनों के लिए गोर परु बाई दे रहीं हैं गोरमाटी धावलो ज्ञान.”
इस वीडियो को श्री श्री हामुलाल महाराज नाम के एक यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया था. हमें इस चैनल के अबाउट अस पेज पर एक नंबर मिला जो नरेश राठौड़ का था। नरेश राठौड़ से बात करने पर हमने पाया कि वे राष्ट्रीय बंजारा परिषद् के एक मेंबर हैं। उनसे हमने इस विषय में जानकारी मांगी तो उन्होंने हमें बताया कि वायरल हो रही खबर गलत है। पोस्ट में मौजूद महिला राष्ट्रीय बंजारा परिषद् से जुडी एक समाज सेविका गौर पोरू बाई सुरेश जाधव हैं।
पूछे जाने पर उन्होंने हमें बताया कि यह वायरल तस्वीर संत श्री सेवालाल महाराज की जयंती के मौके पर 15 फरवरी 2017 को खींची गयी थी।
अब हमने इस पोस्ट के दूसरे पहलू को जांचने का फैसला किया। पोस्ट में क्लेम किया गया है कि यह महिला रांची की कलेक्टर हैं। हमने पड़ताल करने के लिए झारखण्ड सरकार की ऑफिशिअल वेबसाइट को खंगाला और पाया कि वर्तमान में IAS अधिकारी राय महिमापत रे रांची के उपायुक्त हैं और फरवरी 2018 से इस पद को संभाल रहे हैं।
इस पोस्ट को Sunil M Raval नाम के एक व्यक्ति ने We Support Narendra Modi 2019 नाम के एक पेज पर शेयर किया था। इस पेज के कुल 292,005 मेंबर्स हैं।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह महिला एक समाज सेविका हैं न कि रांची की डीएम। पोस्ट में मौजूद महिला राष्ट्रीय बंजारा परिषद् से जुडी एक समाज सेविका गौर पोरू बाई सुरेश जाधव हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में IAS अधिकारी राय महिमापत रे रांची के कलेक्टर हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।