Fact Check: प्रधानमंत्री जिस महिला का झुककर अभिवादन कर रहे हैं वो उद्योगपति अडानी की पत्नी नहीं है

विश्वास न्यूज़ ( नयी दिल्ली ) सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही हैं जिसमें दिखायी जा रही तस्वीर में ये दावा किया जा रहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झुककर हाथ जोड़कर जिस महिला का अभिवादन कर रहे हैं वो बिजनेसमैन गौतम अडानी की पत्नी है| विश्वास न्यूज़ ने अपनी तहक़ीक़ात में इस वायरल तस्वीर के तथ्य (हेडलाइन) को फ़र्ज़ी साबित किया, जबकि तस्वीर असली है और पुरानी है|

क्या हो रहा है वायरल : फेसबुक के एक पेज “राहुल गाँधी समर्थक मिशन 2019″ पर फेसबुक यूज़र अंकित सूरज ने 10 अप्रैल को यह तस्वीर शेयर की और इसका कैप्शन डाला ” देख लो हिंदुस्तान किसका प्रधानमंत्री है ” और तस्वीर पर भी लिखा हुआ था ” गज़ब प्रोटोकॉल देखने  मिल रहा है #न्यू इंडिया में एक पीएम होकर एक बिजनेसमैन के आगे झुक जाना।”  

पड़ताल : विश्वास न्यूज़  ने इस तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए तहक़ीक़ात शुरू की, सबसे पहले हमने इस खबर को सर्च करना शुरू किया और पाया कि यह खबर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अलग-अलग तरह से पहले भी वायरल हो चुकी है|

इस तस्वीर को हमने गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया तो 2014 की कुछ पोस्ट और आर्टिकल्स मिले जिसमें इस तस्वीर का प्रयोग किया गया था और ट्विटर के कुछ हैंडल्स भी मिले जहाँ यह खबर थे।

एक ट्वीट जो कि पत्रकार मथांग शेषगिरि का था उन्होंने इस तस्वीर को तारीख 25 सितम्बर 2014 को ट्वीट किया था हमने गूगल रिवर्स इमेज की सहायता से वायरल तस्वीर में दिख रही महिला के बारे में सर्च किया तो यह पाया कि यह तस्वीर उद्योगपति गौतम अडानी की पत्नी की नहीं है। गौतम अडानी की पत्नी का नाम प्रीति अडानी है और वो अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं। अपने यूजर्स/रीडर्स के लिए यहां गौतम अडानी और मिसेज प्रीति अडानी की पिक्चर दे रहे हैं।

गूगल रिवर्स इमेज में तस्वीर को सर्च करने पर हमने पाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के तुमकुर सिटी कॉरपोरेशन के पूर्व मेयर मिसेज गीता रुद्रेश का अभिवादन कर रहे हैं। टाइम्स ऑप इंडिया के पत्रकार ने भी इसी इमेज को 25 सितंबर 2014 को शेयर किया था। इसके अलावा हमें नवभारत टाइम्स पर भी एक रिपोर्ट मिली जिसने इस वायरल तस्वीर पर खबर की थी।

अब इसके बाद हमने गौतम अडानी की पत्नी से संबंधित सटीक की- वर्ड डाल कर गूगल पर खोजना शुरू किया तो कुछ अहम् जानकारियां हमारे आगे आई। गौतम अडानी की पत्नी का नाम  प्रीति अडानी हैं। उनकी तस्वीरें और फिर उसके बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी देखा तो उनकी तस्वीरे सामने निकलकर आयी |

यह कार्यक्रम क्या था और प्रधानमंत्री वहां कब गए थे इसकी जानकारी हमने गूगल पर सर्च की तो हमारे आगे कार्यक्रम की तस्वीरें और जानकारी आ गयी, ” 24 सितम्बर 2014 को कर्नाटक के तुमकुर में फ़ूड पार्क का उद्घाटन था जिसमें प्रधानमंत्री पहुंचे थे यानी कि साफ़ हो गया कि ये तस्वीर करीब पांच साल पुरानी है और अब वायरल हो रही हैं एक गलत हेडलाइन और विवरण के साथ|

जिस फेसबुक यूजर और पेज ने इस तस्वीर को शेयर किया उसका सोशल अकाउंट स्कैनिंग करना बेहद ज़रूरी था, जब इस पेज को खंगाला गया तो पता चला कि इस पर एक तरह की समर्थन की तस्वीरें ज़्यादा थी और यह पेज 27 जुलाई 2018 में बनाया गया था और इसके 48 ,044 फॉलोअर्स है।

जिस यूजर ने ये पोस्ट शेयर की वो अंकित सूरज है और वह मुंबई महाराष्ट्र का रहने वाला है|

निष्कर्ष : यह तस्वीर पुरानी है और इस पर दी गयी हेडलाइन (विवरण) गलत है और ये गलत हेडलाइन के साथ आज वायरल हो रही है| यह महिला अडानी की पत्नी नहीं, बल्कि तुमपुर की पूर्व मेयर गीता रुद्रेश है |

False
Symbols that define nature of fake news
Related Posts
नवीनतम पोस्ट