Fact Check: CAA के खिलाफ बयान देती ये महिला अतिया अल्वी हैं, अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी नहीं

हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। वीडियो में दिख रही महिला का नाम आतिया अल्वी है जो मंडी हाउस पर एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने गई थीं और यह इंटरव्यू दिया था। आतिया अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी नहीं हैं।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर आज कल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला को CAA के खिलाफ बोलते देखा जा सकता है। वीडियो 3 मिनट, 39 सेकंड का है जिसमें यह महिला CAA और सरकारी नीतिओं के खिलाफ बोलती नजर आ रही है।

वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह महिला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी हैं और यह CAA के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कर रही है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। वीडियो में दिख रही महिला का नाम आतिया अल्वी है, जो मंडी हाउस पर एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने गई थीं और यह इंटरव्यू दिया था। आतिया अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी नहीं हैं।

CLAIM

वायरल वीडियो 3 मिनट, 39 सेकंड का है जिसमें एक महिला को CAA/NRC और सरकारी नीतियों के खिलाफ बोलते देखा जा सकता है। वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “शाबाश, माननीय वाजपयी जी की भतीजी ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी| जानिए क्या कहा।”

इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखा जा सकता है।

FACT CHECK

इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ठीक से देखा। वीडियो के ऊपर लिखा है Source: HNP न्यूज़। ढूंढने पर हमें HNP न्यूज़ का यूट्यूब चैनल मिला। खोजने पर हमें इसमें वायरल वीडियो भी मिला। इस वीडियो को 3 जनवरी 2020 को पब्लिश किया गया था। वीडियो के टाइटल में लिखा था “बाप रे! NRC, CAA पर AMIT SHAH को क्या धोया कसम से || PM MODI || CM YOGI || RAVISH KUMAR || NPR News|”

वीडियो में कहीं भी यह नहीं कहा गया था कि यह महिला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी या उनकी कोई संबंधी हैं। पूरी वीडियो में यह महिला खुद भी कहीं अपनी पहचान बताते नजर नहीं आ रही हैं।

गूगल रिवर्स इमेज सर्च में हमारे हाथ एक फेसबुक पोस्ट लगा जिसमें इस वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट था। इस पोस्ट को Naziya Alvi Rahman नाम के प्रोफाइल द्वारा पोस्ट किया गया था और साथ में डिस्क्रिप्शन में लिखा था, “This is exactly how fake news spreads. Read the caption below. I so badly wish it was true but it isn’t. She is my humble sister. Atiya Alvi Siddiqui” जिसका हिंदी अनुवाद होता है, “ठीक इसी तरह से फर्जी खबरें फैलती हैं। नीचे कैप्शन पढ़ें। मैं चाहती हूं कि यह सच हो, लेकिन ऐसा नहीं है। यह महिला मेरी बहन है। आतिया अल्वी सिद्दीकी।”

इस पोस्ट में Atiya Alvi Siddiqui को टैग भी किया गया था। हम आतिया के फेसबुक प्रोफाइल पर गए और उन्हें मैसेज करके इस विषय में पूछा। आतिया ने हमें बताया कि वे अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी नहीं हैं। वीडियो तब का है जब वे मंडी हाउस CAA के खिलाफ हुए प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने पहुंचीं थीं।

आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी का नाम करुणा शुक्ला है। करुणा शुक्ला और आतिया अल्वी सिद्दीकी की दिखावट में भी काफी अंतर है। करुणा शुक्ला 70 वर्ष की हैं।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोग गलत दावों के साथ शेयर कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है G S Pipil नाम का फेसबुक प्रोफाइल। इस प्रोफाइल के अनुसार, ये गजरौला के रहने वाले हैं।

निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। वीडियो में दिख रही महिला का नाम आतिया अल्वी है जो मंडी हाउस पर एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने गई थीं और यह इंटरव्यू दिया था। आतिया अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी नहीं हैं।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट