Fact Check: कांग्रेस गारंटी के तहत दिग्विजय सिंह से 8500 रुपये मांगने पहुंची महिला? वीडियो पुरानी और असंबंधित घटना का है
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस की गारंटी कार्ड के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से 8500 रुपये मांगने पहुंची महिला को डांटकर भगाकर दिए जाने का वीडियो चुनाव के नतीजों से पहले का है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगने पहुंची थी, जिसे दिग्विजय सिंह ने डांटकर भगा दिया था।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Jun 18, 2024 at 05:08 PM
- Updated: Jun 18, 2024 at 05:19 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस की गारंटी कार्ड को लेकर जब एक महिला उनसे 8500 रुपये मांगने पहुंची तो उन्होंने उसे भगा दिया।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल हो रहा वीडियो लोकसभा चुनाव के नतीजों के आने से पहले का है, जब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला कार्यकर्ता दिग्विजय सिंह से वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव ल़ड़ने की मांग को लेकर उनसे पार्टी का टिकट मांगने पहुंची थी। लेकिन इस महिला कार्यकर्ता को दिग्विजय सिंह ने डांटकर बाहर भगा दिया था। इसी पुरानी घटना के वीडियो ka कांग्रेस के गारंटी कार्ड का लाभ लेने पहुंची महिला का बताकर शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘चंदन शुक्ला’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “जब एक महिला कांग्रेस MP के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पास राहुल गांधी के गारंटी कार्ड के खटाखट खटाखट वाले 8500 रू लेने पहुंच गई तो देखो उन्होंने महिला से क्या बर्ताव किया।”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह वीडियो ‘MP Tak’ के यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला, जिसे 21 फरवरी 2024 को साझा किया गया है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर में मुलाकात करने पहुंची एक महिला पर दिग्विजय सिंह का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने गार्ड को उस महिला को बाहर निकालने के लिए कहा। इसके बाद महिला ने मीडिया से बात करते हुए अपना नाम लीना शर्मा बताया और कहा कि वे कांग्रेस पार्टी से वाराणसी से लोकसभा का टिकट मांगने पहुंची थीं।
कई अन्य न्यूज रिपोर्ट में भी इस घटना का जिक्र है।
सभी रिपोर्ट्स में इस घटना का समय फरवरी 2024 का है, जबकि लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को आए थे। गौरतलब है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के घोषणापत्र में प्रत्येक गरीब भारतीय परिवार को बिना शर्त नकद हस्तांतरण के रूप में एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने के लिए महालक्ष्मी योजना को शुरू किए जाने की घोषणा की थी।
वायरल वीडियो को लेकर हमने नईदुनिया.कॉम के भोपाल स्थित प्रशांत पांडेय से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “यह लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले की घटना है।”
गौरतलब है कि चार जून को लोकसभा चुनाव 24 के नतीजे आए थे, जिसके मुताबिक 240 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आई, वहीं कांग्रेस को 99 सीटें, समाजवादी पार्टी को 37 और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को 29 सीटें मिली हैं। इन नतीजों के बाद बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सरकार का गठन कर चुकी है।
वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब डेढ़ हजार लोग फॉलो करते हैं। चुनाव से संबंधित अन्य भ्रामक व फेक दावों की जांच करती फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज के चुनावी सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस की गारंटी कार्ड के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से 8500 रुपये मांगने पहुंची महिला को डांटकर भगाकर दिए जाने का वीडियो चुनाव के नतीजों से पहले का है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगने पहुंची थी, जिसे दिग्विजय सिंह ने डांटकर भगा दिया था।
- Claim Review : कांग्रेस गारंटी योजना के तहत दिग्विजय सिंह से 8500 रुपये मांगने पहुंची महिला को डांट कर भगाया।
- Claimed By : FB User-चंदन शुक्ला
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...