Fact Check : विधायक पर हुए हमले का तीन साल पुराना वीडियो अब झंडा विवाद से जोड़कर किया जा रहा है वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि विधायक रामकेश मीणा की पिटाई का वीडियो तीन साल पुराना है। इसका वर्तमान के झंडा विवाद से कोई संबंध नहीं है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jul 25, 2021 at 05:12 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। राजस्थान के आमागढ़ फोर्ट पर झंडे के विवाद के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स को दौड़ाते हुए भीड़ को देखा जा सकता है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राजस्थान के जिस विधायक ने झंडे का अपमान किया था, उसे जनता पीट रही है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में दावा भ्रामक साबित हुआ। विधायक रामकेश मीणा पर तीन साल पहले हुए हमले के एक वीडियो को कुछ लोग वर्तमान विवाद से जोड़कर वायरल कर रहे हैं।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर राष्ट्र सर्व प्रथम ने 24 जुलाई को एक वीडियो को अपने अकाउंट से अपलोड करते हुए दावा किया कि राजस्थान में जिस विधायक ने भगवा ध्वज का अपमान किया था उसे आज जनता ने दौड़ा-दौड़ा कर बहुत खूब कुटा।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है। इस वीडियो को यूट्यूब पर भी वायरल किया जा रहा है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो को InVID टूल में अपलोड करके कई वीडियो ग्रैब्स निकाले। फिर इन्हें गूगल रिवर्स इमेज और यान्डेक्स टूल में अपलोड करके सर्च करना शुरू किया। वायरल वीडियो हमें Royal Star नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। इसे 10 अप्रैल 2018 को अपलोड करते हुए लिखा गया कि पूर्व विधायक रामकेश मीना को गंगापुर सिटी में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
पूरा वीडियो नीचे देख सकते हैं।
सर्च के दौरान हमें न्यूज 18 की वेबसाइट पर एक पुरानी खबर मिली। 7 अप्रैल 2018 को पब्लिश खबर में बताया गया कि 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान जब रामकेश मीणा उपद्रवियों को समझाने के लिए पहुंचे तो गुस्साई भीड़ ने उन पर ही हमला कर दिया। वायरल वीडियो उसी दौरान का है। पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।
अब हमें यह जानना था कि आखिर राजस्थान में भगवा झंडा से जुड़ा पूरा मामला क्या है। गूगल सर्च में हमें दैनिक भास्कर की एक खबर मिली। इसमें बताया गया कि गंगापुर सिटी MLA रामकेश मीणा हाल ही जयपुर के आमागढ़ से भगवा ध्वज फाड़ने के बाद चर्चा में हैं। विधायक भगवा ध्वज फाड़ने के बाद हिंदू संगठनों के निशाने पर आ चुके हैं। उनके खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस थाने में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठनों ने मामला दर्ज करवाया है। वहीं, रामकेश मीणा ने भी हिंदू संगठनों के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ी जा सकती है।
पड़ताल के अगले चरण में हमने जयपुर स्थित दैनिक जागरण के वरिष्ठ संवाददाता नरेंद्र शर्मा से संपर्क किया। उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया। उन्होंने बताया कि आमागढ़ की घटना के बाद विधायक रामकेश मीणा काफी चर्चा में हैं। वायरल वीडियो करीब तीन साल पुराना है। इसका वर्तमान घटना से कोई संबंध नहीं है।
पड़ताल के अंतिम चरण में हमने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला कि फेसबुक यूजर राष्ट्र सर्व प्रथम को 1631 लोग फॉलो करते है। यूजर भोपाल का रहने वाला है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि विधायक रामकेश मीणा की पिटाई का वीडियो तीन साल पुराना है। इसका वर्तमान के झंडा विवाद से कोई संबंध नहीं है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि विधायक रामकेश मीणा की पिटाई का वीडियो तीन साल पुराना है। इसका वर्तमान के झंडा विवाद से कोई संबंध नहीं है।
- Claim Review : विधायक रामकेश मीणा की पिटाई
- Claimed By : फेसबुक यूजर राष्ट्र सर्व प्रथम
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...