विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा फर्जी साबित हुआ। तस्वीर में हरि सिंह नहीं, हैदराबाद के निजाम मीर उस्मान अली खान को देखा जा सकता है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल और शख्स को देखा जा सकता है। इस तस्वीर को कश्मीर के महाराजा हरि सिंह की बताकर वायरल किया जा रहा है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा फर्जी साबित हुआ। तस्वीर में हरि सिंह नहीं, हैदराबाद के निजाम मीर उस्मान अली खान को देखा जा सकता है।
फेसबुक यूजर जय भीम ने 9 अप्रैल को एक तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया, “बहुत कम ही लोग जानते होंगे इस तस्वीर के बारे मे…ये कश्मीर के महाराज हरि सिंह है जिन्होंने पाकिस्तान के डर के चलते हमारे सरदार के सामने सर झुकना कबूल किया.. सच मे समय बहुत बलवान होता है , लेकिन उससे भी बलवान सच मे हमारे सरदार थे जिन्होंने उनके दर में आये हरि सिंह की मदद का अपना वादा पूरा किया और पाकिस्तान को दांतों तले चने चबवा दिये।”
पोस्ट को सच मान कर दूसरे यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल लेंस टूल का सहारा लिया। यहां सर्च करने पर वायरल तस्वीर कई वेबसाइट पर मिली। डेक्कन क्रॉनिकल नाम की एक वेबसाइट पर एक लेख के साथ इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया। इसके कैप्शन में लिखा गया कि हैदराबाद के निजाम सरदार पटेल का स्वागत करते हुए हुए।
सर्च के दौरान टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर मौजूद एक स्टोरी में भी वायरल तस्वीर मिली। इसमें बताया गया गया कि हैदराबाद के निजाम मीर उस्मान अली खान डिप्टी प्राइम मिनिस्टर सरदार वल्लभभई पटेल के सामने।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई से संपर्क किया। उन्होंने वायरल तस्वीर को लेकर बताया कि इसमें सरदार पटेल के साथ हैदराबाद के निजाम को देखा जा सकता है। हरि सिंह इस तस्वीर में नहीं है।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक यूजर जय भीम की सोशल स्कैनिंग में कुछ खास जानकारी नहीं मिली।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। हैदराबाद के निजाम और सरदार पटेल की तस्वीर को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। तस्वीर में कहीं भी कश्मीर के महाराजा हरि सिंह नहीं हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।