X
X

Fact Check: वायरल वीडियो में नजर आ रहा शख्स कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय नहीं, फर्जी दावा हुआ वायरल

विश्‍वास न्‍यूज ने जब वायरल पोस्‍ट की पड़ताल की तो पता चला कि वायरल दावा गलत है। वीडियो वायरल में नजर आ रहे शख्स का नाम मोहन चंद्र पांडेय है और वह किसी पार्टी से नहीं जुड़े हुए हैं। कांग्रेस विधायक वाली बात पूरी तरह झूठ है।

  • By: Pragya Shukla
  • Published: Jan 27, 2022 at 05:41 PM
  • Updated: Mar 10, 2022 at 10:07 AM

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स पीएम मोदी की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम अनिल उपाध्याय है और यह कांग्रेस के विधायक हैं। विश्‍वास न्‍यूज ने जब वायरल पोस्‍ट की पड़ताल की तो पता चला कि वायरल दावा गलत है। वीडियो वायरल में नजर आ रहे शख्स का नाम मोहन चंद्र पांडेय है और वह किसी पार्टी से नहीं जुड़े हुए हैं। कांग्रेस विधायक वाली बात पूरी तरह झूठ है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर Avdhesh Bhadoriya ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि आखिर सच बोल ही दिया कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय जी ने अवस्य सुने

सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। फेसबुक पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों लिखा गया है। इसके आकाईव्‍ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल –

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की सच्‍चाई जानने के लिए InVID टूल का इस्‍तेमाल किया। वायरल वीडियो के कई ग्रैब्‍स इसके माध्‍यम से निकाले गए। इसके बाद इनकी मदद से गूगल रिवर्स सर्च टूल का इस्‍तेमाल करते हुए ओरिजनल सोर्स तक पहुंचने की कोशिश की गई। इस दौरान हमें वायरल वीडियो @Shanktan नामक एक ट्विटर अकाउंट पर 10 अप्रैल 2019 को अपलोड मिला। कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, शख्स का नाम अनिल उपाध्याय नहीं, बल्कि मुन्ना चंद्र पांडेय है।

https://twitter.com/Shanktan/status/1116010797119885312

प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें फेसबुक पर मोहन चंद्र पांडेय नाम का एक अकाउंट मिला। यह यूजर और वायरल वीडियो में दिख रहा शख्‍स एक जैसा ही दिखा। अकाउंट को खंगालने पर हमने पाया कि यूजर अक्सर इस तरह के वीडियो बनाकर अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर करता है। इसी दौरान हमें मोहन चंद्र पांडेय के फेसबुक अकाउंट पर 10 अप्रैल 2019 को अपलोड वीडियो मिला। यह वही वीडियो था, जिसे कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्‍याय के नाम से कुछ लोग फैला रहे हैं। ओरिजनल वीडियो आप यहां देख सकते हैं। इसमें मोहन चंद्र पांडेय को पॉलिटिकल कमेंट करते हुए देखा जा सकता है।

हमने सर्च को आगे बढ़ाते हुए Myneta.info वेबसाइट पर जाकर कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्‍याय के बारे में खंगालना शुरू किया। इस वेबसाइट पर देशभर के विधायक और सांसदों का रिकॉर्ड मौजूद है। लेकिन हमें यहां पर अनिल उपाध्याय नाम के किसी विधायक और सांसद का कोई जिक्र नहीं मिला, जो फिलहाल कांग्रेस से जुड़ा हुआ हो।

अधिक जानकारी के लिए हमने कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी से संपर्क किया। हमने वॉट्सऐप के जरिए वायरल दावे को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह वीडियो फर्जी है। वीडियो में नजर आ रहे शख्स का कांग्रेस पार्टी से कोई संबंध नहीं है। पार्टी की छवि खराब करने के लिए लोग इस तरह के गलत दावों को शेयर कर रहे हैं।

हमने पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए मोहन चंद्र पांडेय से भी संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। ये मेरे व्यक्तिगत विचार हैं, मैं किसी पार्टी से नहीं जुड़ा हुआ हूं। उन्‍होंने हमे बताया कि कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्‍याय के नाम से अभी वायरल हो रहा वीडियो पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। मेरा किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से कोई संबंध नहीं है। मैं जो भी वीडियो बनाता हूं, एक आम आदमी की हैसियत से बनाता हूं। हालांकि, कुछ लोग इसे राजनीतिक रंग देकर झूठे दावे के साथ वायरल कर देते हैं। तीन साल पहले साल 2019 में भी यह दावा काफी वायरल हुआ था। उस समय भी हमने वायरल दावे की जांच कर सच्चाई सामने रखी थी।

पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Avdhesh Bhadoriya  की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर के फेसबुक पर 3 हजार 6 सौ से ज्यादा फ्रेंड्स हैं। जबकि 21 लोग फेसबुक पर Avdhesh Bhadoriya को फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: विश्‍वास न्‍यूज ने जब वायरल पोस्‍ट की पड़ताल की तो पता चला कि वायरल दावा गलत है। वीडियो वायरल में नजर आ रहे शख्स का नाम मोहन चंद्र पांडेय है और वह किसी पार्टी से नहीं जुड़े हुए हैं। कांग्रेस विधायक वाली बात पूरी तरह झूठ है।

  • Claim Review : आखिर सच बोल ही दिया कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय जी ने अवस्य सुने
  • Claimed By : Avdhesh Bhadoriya
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later