Fact Check: वीडियो में नजर आ रहे शख्स योग गुरु बी.के.एस. अयंगर हैं, पीएम मोदी नहीं
विश्वास टीम की पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। वायरल वीडियो का पीएम मोदी से कोई संबंध नहीं है। वीडियो में नजर आ रहे शख्स योग गुरु बेल्लूर कृष्णमचारी सुंदरराज अयंगर हैं, जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Jan 3, 2022 at 03:27 PM
- Updated: Feb 18, 2022 at 10:41 AM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स योग करता हुआ नजर आ रहा है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि वीडियो में नजर आ रहे शख्स पीएम मोदी हैं। यूजर्स वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि 26 साल की उम्र में पीएम मोदी ने ऋषिकेश में योगविद्या ग्रहण की थी, ये वीडियो उसी दौरान का है। विश्वास टीम की पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। वायरल वीडियो का पीएम मोदी से कोई संबंध नहीं है। वीडियो में नजर आ रहे शख्स योग गुरु बेल्लूर कृष्णमचारी सुंदरराज अयंगर हैं, जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Namo Blogs News ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि उम्र छब्बीस की थी, जब ऋषिकेश स्थित साधु दयानंद जी के मठ में योगविद्या को ग्रहण किया। पहचानिये इस तपस्वी को जो आज हमारे प्रधानमंत्री हैं। एक दुर्लभ विडियो – आप आश्चर्यचकित रह जायेंगे।
यहां वायरल मैसेज को ज्यों का त्यों प्रस्तुत किया गया है। ट्विटर पर भी यूजर्स इस दावे को शेयर कर रहे हैं। पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।
पड़ताल –
वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने वीडियो के कुछ की-फ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो Tom Martin नामक एक यूट्यूब चैनल पर 31 मई 2009 को अपलोड मिला। कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो में नजर आ रहे शख्स पीएम मोदी नहीं, बल्कि योग गुरु बेल्लूर कृष्णमचारी सुंदरराज अयंगर हैं। इस वीडियो को साल 1938 में शूट किया था।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर कई की-वर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें बी .के .एस अयंगर की वेबसाइट प्राप्त हुई। वेबसाइट को खंगालने के बाद हमें योग करते हुए बीकेएस अयंगर की कई तस्वीरें मिली। जो कि हूबहू वायरल वीडियो जैसी हैं। हमें वायरल वीडियो वेबसाइट पर भी अपलोड मिला।
अधिक जानकारी के लिए हमने बीजेपी के प्रवक्ता बिजय सोनकर शास्त्री से संपर्क किया। वॉट्सऐप के जरिए हमने वायरल पोस्ट को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। वीडियो में नजर आ रहे शख्स पीएम मोदी नहीं है।
पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Namo Blogs News की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर के फेसबुक पर 50 हजार से ज्यादा लोग इस पेज को फॉलो कर रहे हैं। Namo Blogs News पेज 15 जनवरी 2017 से सक्रिय है।
निष्कर्ष: विश्वास टीम की पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। वायरल वीडियो का पीएम मोदी से कोई संबंध नहीं है। वीडियो में नजर आ रहे शख्स योग गुरु बेल्लूर कृष्णमचारी सुंदरराज अयंगर हैं, जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : उम्र छब्बीस की थी , जब ऋषिकेश स्थित साधु दयानंद जी के मठ में योगविद्या को ग्रहण किया । पहचानिये इस तपस्वी को जो आज हमारे #प्रधानमंत्री हैं । एक दुर्लभ विडियो - आप आश्चर्यचकित रह जायेंगे ।
- Claimed By : Namo Blogs News
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...