विश्वास न्यूज की पड़ताल में हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाली घटना को हालिया बताकर वायरल करने वाली फेसबुक पोस्ट भ्रामक साबित हुई। 2019 में हार्दिक पटेल को एक शख्स ने भरी सभा में थप्पड़ मारा था। उस वक्त हार्दिक कांग्रेस में थे।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भाजपा के नए नेता हार्दिक पटेल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स को हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स सात सेकंड के इस वीडियो को अब यह कह कर वायरल कर रहे हैं कि भाजपा में शामिल होने के बाद हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारा गया।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो अप्रैल 2019 का है। उस वक्त हार्दिक कांग्रेस के नेता था। सुरेंद्र नगर में एक सभा के दौरान उन्हें एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया था।
फेसबुक यूजर आतिफ खान ने 4 जून को एक वीडियो को अपने अकाउंट पर अपलोड करते हुए दावा किया : ‘भाजपा में शामिल होते ही हार्दिक पटेल का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन…!!’
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को फैक्ट चेक के उद्देश्य से ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आकाईव वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने हार्दिक पटेल के वीडियो से जुड़ी सच्चाई पता लगाने के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च का सहारा लिया। संबंधित कीवर्ड टाइप करके सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो से जुड़ी खबरें, फोटो और वीडियो कई जगह मिले।
एनडीटीवी ने भी 19 अप्रैल 2019 को अपने यूट्यूब चैनल पर इससे संबंधित खबर को अपलोड किया था। इसमें बताया गया कि गुजरात के सुरेंद्र नगर में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल को एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया। वीडियो यहां देखा जा सकता है।
सर्च के दौरान वायरल वीडियो वनइंडिया हिंदी के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। 19 अप्रैल 2019 को अपलोड इस वीडियो में हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाले शख्स के बारे में बताया गया। इसे यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत नेमा से संपर्क किया। उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया। उन्होंने बताया कि यह घटना पुरानी है। 2019 में हार्दिक पटेल को एक शख्स ने थप्पड़ मारा था। हाल-फिलहाल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
पड़ताल के अंत में यह जानना था कि हार्दिक पटेल के पुराने वीडियो को अब वायरल करने वाला यूजर कौन है। फेसबुक यूजर आतिफ खान की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर मुंबई का रहने वाला है। इसके करीब चार हजार फेसबुक फ्रेंड हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाली घटना को हालिया बताकर वायरल करने वाली फेसबुक पोस्ट भ्रामक साबित हुई। 2019 में हार्दिक पटेल को एक शख्स ने भरी सभा में थप्पड़ मारा था। उस वक्त हार्दिक कांग्रेस में थे।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।