Fact Check : थप्पड़ मारने का बृजभूषण शरण सिंह का पुराना वीडियो अब वायरल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पता चला कि यह घटना वर्ष 2021 की है। उस वक्त रांची में अंडर 15 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान बृजभूषण ने मंच पर एक युवा पहलवान को थप्पड़ मारा था। हाल-फिलहाल ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: May 1, 2023 at 04:00 PM
नई दिल्ली। (विश्वास न्यूज)। यौन शोषण के आरोपों से घिरे राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें एक युवक को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के बीच इस क्लिप को वायरल किया जा रहा है। क्लिप के साथ दावा किया जा रहा है कि जब एक युवा पहलवान ने बृजभूषण शरण सिंह से न्याय मांगने की बात कही तो उन्होंने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इसे धरने पर बैठे पहलवानों से जोड़ते हुए वायरल कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पता चला कि यह घटना वर्ष 2021 की है। उस वक्त रांची में अंडर 15 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान बृजभूषण ने मंच पर एक युवा पहलवान को थप्पड़ मारा था। हाल-फिलहाल ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर मतुम्रानाप्रताप राणा ने एक वीडियो क्लिप को पोस्ट करते हुए 30 अप्रैल को अंग्रेजी में लिखा, “This is Disgusting…A young wrestler came & said to Brijbhushan on stage, Sir, we need justice. On hearing this, BJP MP Brijbhushan started slapping him. When this is the treatment met to men, then imagine what he would have done to women wrestlers.”
पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसे दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले इनविड टूल का इस्तेमाल किया। इसके माध्यम से वायरल वीडियो के कई ग्रैब निकाले । फिर इन्हें कीवर्ड के जरिए गूगल रिवर्स सर्च इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया । एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर हमें पूरा वीडियो मिला। 18 दिसंबर 2021 को अपलोड इस खबर में बताया गया कि झारखंड के रांची में अंडर 15 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन के दौरान एक युवा पहलवान मंच पर आकर बृजभूषण से शिकायत करने पहुंचा। तकनीकी ग्राउंड पर इस युवा पहलवान को खेलने से मना कर दिया गया था। इसी बात की शिकायत करने के लिए जब वह मंच पर पहुंचा तो भाजपा सांसद ने उसे थप्पड़ मार दिया।
सर्च के दौरान बीबीसी न्यूज हिंदी के यूट्यूब चैनल पर पर भी एक खबर मिली। इसमें भी वायरल क्लिप का पूरा वर्जन देखा जा सकता है। खबर में बताया गया कि रांची में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक युवा पहलवान को थप्पड़ मार दिया। यह घटना 15 दिसंबर 2021 को हुई थी।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल के अगले चरण में गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। जागरण डॉट कॉम पर 19 दिसंबर 2021 को पब्लिश एक खबर में लिखा गया, “वीडियो में सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक पहलवान को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। यह पहलवान उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। दरअसल, यह घटना पिछले 15 दिसंबर 2021 को झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन के दिन हुई थी। वह युवा पहलवान मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी था। यहां पर कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आया था। उम्र जांच के समय वह 15 वर्ष से ऊपर का पाया गया। इस कारण कुश्ती प्रतियोगिताा के तकनीकी पदाधिकारियों ने उसे छांट दिया। कुश्ती प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया।” पूरी खबर को यहां पढ़ा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल के अगले चरण में दैनिक जागरण, रांची डेस्क के एम. अखलाक के साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया । उन्होंने बताया, “वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह दिसंबर 2021 की घटना है। उस वक्त रांची में एक प्रतियोगिता के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने एक युवा पहलवान को थप्पड़ मारा था।”
अब बारी थी भ्रामक पोस्ट को वायरल करने वाले यूजर के बारे में जानकारी जुटाने की। फेसबुक यूजर मतुम्रानाप्रताप राणा के 16 सौ फ्रेंड हैं। यूजर पेशे से पत्रकार हैं। यह अकाउंट जनवरी 2011 को बनाया गया। यूजर हैदराबाद का रहने वाला है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल क्लिप पुरानी साबित हुई। बृजभूषण शरण सिंह का थप्पड़ मारने वाला वीडियो 2021 का है। हाल-फिलहाल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
- Claim Review : इंसाफ मांगने वाले पहलवान को बृज भूषण शरण सिंह ने मारा थप्पड़
- Claimed By : फेसबुक यूजर मतुम्रानाप्रताप राणा
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...