Fact Check: केजरीवाल के साथ खड़ी युवती का नाम अंकिता शाह है, निकिता जैकब नहीं
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट का दावा झूठा निकला है। वायरल तस्वीर में केजरीवाल संग दिख रही युवती निकिता जैकब नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी (AAP) समर्थक अंकिता शाह हैं।
- By: ameesh rai
- Published: Feb 17, 2021 at 08:37 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। किसान आंदोलन और टूलकिट मामले को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों ढेरों दावे वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक दावा इस मामले की एक आरोपी निकिता जैकब और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स केजरीवाल संग एक युवती की तस्वीर शेयर कर रहे हैं। वायरल दावे में युवती को टूलकिट मामले की एक आरोपी निकिता जैकब बताया जा रहा है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा झूठा निकला है। वायरल तस्वीर में केजरीवाल संग दिख रही युवती निकिता जैकब नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी (AAP) समर्थक अंकिता शाह हैं।
क्या हो रहा है वायरल
विश्वास न्यूज को अपने फैक्ट चेकिंग वॉट्सऐप चैटबॉट (+91 95992 99372) पर भी ये वायरल तस्वीर फैक्ट चेक के लिए मिली है। कीवर्ड्स से सर्च करने पर यह तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर भी वायरल मिली है। स्वराज भारत नाम के फेसबुक पेज ने इस वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘निकीता जैकब जो टूलकिट मामले में फरार है, जब कभी दंगाइयों का नाम आता है, उनके फोटो या तो केजरीवाल के साथ या कांग्रेस के साथ मिलता है।’ यहां इस पोस्ट में लिखी बातों को ज्यों का ज्यों पेश किया गया है। इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल तस्वीर पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल का इस्तेमाल किया। इंटरनेट पर हमें इस तस्वीर से मिलते-जुलते कई परिणाम मिले। सर्च के दौरान हम Abhijeet Dipke नाम की एक वेरिफाइड ट्विटर प्रोफाइल पर पहुंचे। अभिजीत की प्रोफाइल पर हमें यह वायरल तस्वीर मिली। अभिजीत ने अपने एक ट्वीट में फिल्म निर्माता अशोक पंडित के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगाते हुए मुंबई पुलिस को टैग कर शिकायत की है। इस स्क्रीनशॉट में वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है। 15 फरवरी 2021 को किए गए इस ट्वीट में पुलिस को शिकायत करते हुए कहा गया है कि वायरल तस्वीर में दिख रही युवती निकिता जैकब नहीं, बल्कि अंकिता शाह हैं। इस ट्वीट में अंकिता शाह को भी टैग किया गया है। इस ट्वीट को यहां नीचे देखा जा सकता है।
लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, अभिजीत आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं।
इस नई जानकारी के बाद हमने अंकिता शाह के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल को खंगाला। अंकिता शाह भी आम आदमी पार्टी से जुड़ी हुई हैं। हमें 28 फरवरी 2019 को अंकिता द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। अंकिता ने वायरल तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है कि अंततः वह अपने पसंदीदा अरविंद केजरीवाल से मिल पाईं। इस ट्वीट को यहां नीचे देखा जा सकता है।
हमें यही तस्वीर अंकिता शाह की फेसबुक प्रोफाइल पर भी मिली। अंकिता ने फेसबुक पर 3 मार्च 2019 को यह तस्वीर अपलोड की है। इसे यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने टूलकिट मामले में आरोपी निकिता जैकब के बारे में भी इंटरनेट पर पड़ताल की। हमें हमारे सहयोगी दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 17 फरवरी 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि टूलकिट मामले में आरोपी निकिता जैकब को बॉम्बे हाईकोर्ट ने 3 हफ्ते तक गिरफ्तारी से राहत दी है। इस खबर को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
हमने प्रामाणिक मीडिया रिपोर्ट्स में इस्तेमाल की जा रही निकिता जैकब की तस्वीर और वायरल तस्वीर की तुलना भी की। नीचे के फ्रेम में बायीं ओऱ निकिता जैकब की तस्वीर है, जबकि दाहिनी ओर वायरल तस्वीर में मौजूद युवती। साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवती अलग-अलग हैं।
हमने इस संबंध में सीधे अंकिता शाह से ही संपर्क किया। हमने उनके साथ इस वायरल तस्वीर को साझा किया। अंकिता ने इसे फर्जी दावा बताते हुए कहा कि इस तस्वीर में अरविंद केजरीवाल संग वह खुद हैं।
विश्वास न्यूज ने इस वायरल दावे को शेयर करने वाले फेसबुक पेज स्वराज भारत को स्कैन किया। फैक्ट चेक किए जाने तक इस पेज के 11288 फॉलोअर्स थे।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट का दावा झूठा निकला है। वायरल तस्वीर में केजरीवाल संग दिख रही युवती निकिता जैकब नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी (AAP) समर्थक अंकिता शाह हैं।
- Claim Review : सोशल मीडिया यूजर्स केजरीवाल संग एक युवती की तस्वीर शेयर कर रहे हैं। वायरल दावे में युवती को टूलकिट मामले की एक आरोपी निकिता जैकब बताया जा रहा है।
- Claimed By : स्वराज भारत
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...