Fact Check: शेयर किए जा रहे आपराधिक मामलों के आंकड़े पूरी तरह सही नहीं हैं
- By: Pallavi Mishra
- Published: Feb 27, 2019 at 02:19 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)।सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस और भाजपा के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ दाखिल आपराधिक मामलों के आंकड़े दिए गए हैं। हमारी पड़ताल में हमने पाया कि शेयर किये जा रहे आंकड़े काफी हद तक गलत हैं।
CLAIM
शेयर की जा रही पोस्ट में दायीं ओर लिखा है कांग्रेस के मुख्यमंत्री और बायीं ओर लिखा है भाजपा के मुख्यमंत्री। कांग्रेस की तरफ 3 नेताओं के नाम हैं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश भगेल। इन तीनों के नाम के आगे आपराधिक मामलों की सूचि में जीरो (0)लिखा है जिसका मतलब है कि इन तीनों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी के नेताओं के नाम हैं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और JDU के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। इस फोटो के अनुसार, फडणवीस के खिलाफ 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं, योगी के खिलाफ 4 और नितीश के खिलाफ 1 आपराधिक मामला दर्ज है।
पड़ताल
हमने इस खबर की पड़ताल करने के लिए ADR के आंकड़ों का सहारा लेने का फैसला किया। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) एक गैर-पक्षपातपूर्ण, गैर-सरकारी संगठन है जो चुनावी और राजनीतिक सुधारों के क्षेत्र में काम करता है। ADR के डाटा में जाके हमने एक-एक करके इन सभी नेताओं के प्रोफाइल देखने का फैसला किया।
सबसे पहले हमने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोतऔर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का डाटा ढूंढा। हमारी सर्च में हमने पाया कि इनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।
इसके बाद हमने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश भगेल का प्रोफाइल ढूंढा। ADR के डाटा के अनुसार भूपेश भगेल के खिलाफ 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं। शेयर किये जा रहे फोटो में कहा गया है कि भगेल के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।
इसके बाद हमने BJP की लिस्ट को जांचा। ADR के डाटा के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ 22 मामले दर्ज हैं, जबकि इस लिस्ट में 20 लिखा है।
ADR डाटा के हिसाब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं जबकि इस लिस्ट में 4 लिखा है।
इस पोस्ट को जुमलेबाज मोदी नामक फेसबुक पेज द्वारा शेयर किया गया था। इस पेज के कुल 35 फॉलोअर्स हैं और यह पेज एक विशेष पॉलिटिकल पार्टी के खिलाफ ही ज़्यादातर पोस्ट्स शेयर करता है।
इस लिस्ट के हिसाब से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ 1 आपराधिक मामला दर्ज है और ADR के हिसाब से ये आंकड़ा सही है।
निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहे इस फोटो के आपराधिक मामलों के आंकड़े पूरी तरह सही नहीं हैं। कमलनाथ, अशोक गहलोत और नीतीश कुमार के साथ लिखे आंकड़े सहीं हैं। वहीं, भूपेश भगेल, योगी आदित्यनाथ और देवेंद्र फडणवीस के साथ लिखे आपराधिक मामलों के आंकड़े गलत हैं। इस सूची को सलेक्ट करने के पीछे राजनीतिक मंशा साफ-साफ झलक रही है।
पूरा सच जानें… सब को बताएं
सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
- Claim Review : मुख्यमंत्रियों के खिलाफ दाखिल आपराधिक मामलों के आंकड़े
- Claimed By : Facebook page जुमलेबाज मोदी
- Fact Check : झूठ